PM Modi Ramsetu Visit: 22 जनवरी को यूपी के अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की धूम पूरे देश में मची हुई. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जनवरी रविवार को तमिलनाडु के धनुषकोडी में अरिचल मुनाई पॉइंट का दौरा करेंगे.
तमिलनाडु के धनुषकोडी में अरिचल मुनाई पॉइंट का दौरा करेंगे, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था. बाद में पीएम श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे.
कोठंडारामा नाम का अर्थ धनुषधारी राम है. यह धनुषकोडी में स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि यहीं पर विभीषण पहली बार श्री राम से मिले थे और उनसे शरण मांगी थी. कुछ किंवदंतियाँ यह भी कहती हैं कि यही वह स्थान है जहाँ श्री राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था.
पीएम मोदी रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे अरिचल मुनाई पॉइंट का दौरा करेंगे. जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं से सेतु का निर्माण हुआ था. इसके बाद सुबह करीब सवा 10 बजे वह श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे. कोठंडारामा नाम का अर्थ धनुषधारी राम है. यह धनुषकोडी में स्थित है.
धनुषकोड़ी के बारे में ऐसा माना जाता है कि यहीं पर विभीषण पहली बार श्री राम से मिले और उनके शरण मांगी थी. कुछ किंवदंतियां यह भी कहती हैं कि यही वह स्थान है जहां श्री राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था. First Updated : Saturday, 20 January 2024