PM Modi reached Bangalore: पीएम मोदी एथेंस से पहुंचे बेंगलुरु, करेंगे ISRO के वैज्ञानिकों से मुलाकात
PM Modi reached Bangalore: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए भारी संख्या मे लोग इकट्ठा हुएं. पीएम मोदी एथेंस से बेंगलुरु पहुंच चुके हैं.
हाइलाइट
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए भारी संख्या मे लोग इकट्ठा हुएं.
PM Modi reached Bangalore: इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो देशों की यात्रा की हैं उसके बाद अब पीएम एथेंस से बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. वहां पर नरेंद्र मोदी इसरो के कमांड सेंटर का दौरा करेंगे. जहां पर वे वैज्ञानिकों से मुलाकात और उन्हें चंद्रयान-3 की सफलता के लिए बधाई देंगे.
बेंगलुरु के एचएल एयरपोर्ट के आसपास पीएम मोदी के स्वागत की जबरदस्त तैयारियां की गई है. साथ ही स्वागत के लिए भारी संख्या में लोग जमा हो चुके हैं. सड़के के किनारे लोग तिरंगा झंडा लेकर खंड़े हैं पीएम मोदी के स्वागत में लोग खूब जमकर नारे-बाजी लगा रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस में किया था 23 अगस्त को दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु पहुचने से पहले दो देशों की यात्रा करने के लिए गए थे जिसके बाद अब वे एथेंस से होकर बेंगलुरु पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने दो देशों का दौरा किया जिसमें दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस शामिल हैं. 23 अगस्त की शाम को जब चंद्रयान -3 का लैंडर चंद्रमा की सतरह पर उतरा तो उस वक्त प्रधानमंत्री ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर थे. चंद्रमा की सतह पर विक्रम की लैडिंग के बाद पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना संबोधन भी दिया था.
#WATCH | Karnataka | PM Narendra Modi arrives at HAL airport in Bengaluru after concluding his two-nation visit to South Africa and Greece.
— ANI (@ANI) August 26, 2023
PM Modi will meet scientists of the ISRO team involved in Chandrayaan-3 Mission at ISRO Telemetry Tracking & Command Network Mission… pic.twitter.com/1GOeilOgHB
खुद को नहीं रोक पाया बोले पीएम मोदी
बेंगलुरु पहुचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि देश वैज्ञानिकों की इतनी बड़ी उपलब्धि के बाद मैं अपने आप को रोक नहीं पा रहा था. मन में उमंग थी कि जल्दी देश पहुंचे और वैज्ञानिकों से मिलकर बधाई दें.