डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, साथ में मौजूद रहे RSS प्रमुख मोहन भागवत

आरएसएस के प्रशासनिक मुख्यालय रेशिमबाग स्थित स्मृति मंदिर में मोदी की यात्रा के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत , संघ के पूर्व महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे. पीएम मोदी ने स्मृति मंदिर में आरएसएस संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मोदी ने डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक (प्रमुख) एमएस गोलवलकर को समर्पित स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी की यात्रा संघ के प्रतिपदा कार्यक्रम के साथ मेल खाती है, जो हिंदू नव वर्ष की शुरुआत, गुड़ी पड़वा का प्रतीक है.

आरएसएस के प्रशासनिक मुख्यालय रेशिमबाग स्थित स्मृति मंदिर में मोदी की यात्रा के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत , संघ के पूर्व महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे. पीएम मोदी ने स्मृति मंदिर में आरएसएस संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने स्मारक स्थित स्मृति भवन में आरएसएस पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनके साथ सामूहिक तस्वीरें खिंचवाईं.

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला दौरा

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मोदी ने डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया. इससे पहले पूर्व प्रधानंत्री और दिवंगत भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने 27 अगस्त 2000 को प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया था.

दीक्षाभूमि का किया दौरा, अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर में दीक्षाभूमि का भी दौरा किया, जहां डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ने 1956 में अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था.

प्रधानमंत्री मोदी के क्या हैं कार्यक्रम?

पीएम मोदी नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 12:30 बजे वह नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में यूएवी के लिए लोइटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज और रनवे सुविधा का उद्घाटन करेंगे. 

मोदी माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे, जो माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र का नया विस्तार भवन है. 2014 में स्थापित यह नागपुर में स्थित एक प्रमुख सुपर-स्पेशियलिटी नेत्र चिकित्सा सुविधा है."

प्रधानमंत्री मोदी नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद सुविधा का दौरा करेंगे. वे यूएवी के लिए नवनिर्मित 1250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे. बाद में प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए छत्तीसगढ़ भी जाएंगे.

calender
30 March 2025, 10:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो