PM Modi: गुजरात के मेहसाणा पहुंचे PM मोदी, विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया ऐलान
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं. इस मौके पर वह मेहसाणा पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
PM Modi Gujrat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार, (30 अक्टूबर) को गुजरात पहुंचे हैं. इस मौके पर वह मेहसाणा पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जहां पीएम मोदी ने एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज और कल का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.आज यानी 30 अक्तूबर को गोविंद गुरुजी ने आजादी के लिए अपनी जान दे दी थी. उन्होंने अंग्रेजों को कड़ी टक्कर दी थी. वहीं, 31 अक्तूबर के दिन सरदार बल्लभभाई पटेल का जन्म हुआ था.
पीएम मोदी ने आगे कहा, हम सरदार पटेल के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं. आने वाली पीढ़ियां सरदार पटेल की प्रतिमा को देखेंगी, लेकिन झुकेंगी नहीं, उनका सिर ऊंचा रहेगा.’
'बलिदानों के प्रतीक बन गए गोविंद गुरुजी'
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘गोविंद गुरुजी का पूरा जीवन भारत की आजादी और आदिवासी समुदाय की सेवा के लिए बीता. उनकी सेवा और राष्ट्रीयता इतनी प्रबल थी कि उन्होंने बलिदानों की परंपरा शुरू की और वे बलिदानों के प्रतीक बन गए. पिछले वर्ष हमारी सरकार ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया.’
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi to inaugurate and lay the foundation stone of various development projects in Mehsana. pic.twitter.com/z86CTrctNZ
— ANI (@ANI) October 30, 2023
6000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा
मेहसाणा में पीएम मोदी ने कहा, ‘यहां आने से पहले, मुझे अंबाजी मंदिर के दर्शन करने का मौका मिला. 'गब्बर' (अंबाजी गांव के पश्चिम में एक छोटी पहाड़ी) को विकसित किया जा रहा है. मैंने कल मन की बात में इसके बारे में बात की थी. साथ ही आज 6000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा की है. ये परियोजनाएं किसानों को मजबूत करेंगी. इनसे पूरे देश से कनेक्टिविटी बनेगी. इन परियोजनाओं से मेहसाणा के आसपास के सभी जिले लाभान्वित होंगे.