PM MODI को मॉरीशस ने दिया देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, प्रधानमंत्री को यह 21वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को पोर्ट लुईस में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी के लिए देश के सर्वोच्च सम्मान की घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि पीएम मोदी को यह प्रतिष्ठित सम्मान देश की ओर से दिया जाएगा, जिससे वे मॉरीशस का सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है. उन्हें "ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन" पुरस्कार दिया गया है, जो किसी भारतीय को दिया जाने वाला पहला ऐसा सम्मान है. यह पीएम मोदी के लिए 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. 

प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान में दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे हैं. उनकी यात्रा का स्वागत करते हुए, रामगुलाम ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. पीएम मोदी बुधवार को मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. इस अवसर पर भारतीय नौसेना का एक युद्धपोत और भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी शामिल होगी. इसके साथ ही, पीएम मोदी भारत द्वारा वित्तपोषित 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वे द्वीप राष्ट्र में लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए नई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का ऐलान भी करेंगे. 

पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को क्या दिया?

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल से भी मुलाकात की. इस मुलाकात में पीएम ने राष्ट्रपति गोखुल को महाकुंभ से संगम का जल और मखाना जैसे उपहार दिए. उन्होंने गोखुल की पत्नी वृंदा गोखुल को बनारसी सिल्क की साड़ी भी भेंट की. 

पीएम मोदी ने एक्स पर क्या लिखा?

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपति गोखुल के साथ उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही और उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की. साथ ही, उन्होंने मॉरीशस में आयुर्वेदिक गार्डन की सराहना की, जो आयुर्वेद की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक है. 

PM Modi का 10 साल बाद मॉरीशस दौरा

यह पीएम मोदी का 10 साल बाद मॉरीशस का दौरा है. इससे पहले, वे मार्च 2015 में मॉरीशस आए थे और उस समय भी वे राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे. मॉरीशस और भारत के बीच ऐतिहासिक और गहरे रिश्ते हैं, क्योंकि यहां की अधिकांश आबादी भारतीय मूल की है.

calender
11 March 2025, 08:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag