Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन का पीएम मोदी को मिला आमंत्रण, कांग्रेस को लग गई मिर्ची 

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी को जब निमंत्रण दिया गया तो विपक्ष की तरफ से भी बयानबाजी शुरू हो गई.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Ram Mandir Inauguration: सैकड़ों सालों से चल रहा राम मंदिर का विवाद अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मूर्त रूप ले रहा है. बाबरी मस्जिद के ढांचे से कानून लड़ाई लड़ने के बाद हिंदुओं के सबसे बड़े मंदिर के उद्घाटन की तारीख का ऐलान भी हो गया है. बता दें कि करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक प्रभु श्री राम के मंदिर के उद्घाटन की आधिकारिक तारीख सामने आ गई है. राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को हो जाएगा. 

बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को घोषणा करते हुए जानकारी दी थी कि श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी. बता दें कि इसके लिए पीएम मोदी को आधिकारिक निमंत्रण भी दिया जा चुका है. पीएम मोदी को निमंत्रण सौंपने की तस्वीर जैसे ही सार्वजनिक हुई इस पर भी राजनीति शुरू हो गई. 

कांग्रेस को लग गई मिर्ची 

राम मंदिर उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी को जब निमंत्रण दिया गया तो विपक्ष की तरफ से भी बयानबाजी शुरू हो गई. राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी को मिले निमंत्रण पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा तीखी प्रतिक्रिया दी गई. खबरों की मानें तो कांग्रेस नेता ने कहा, "निमंत्रण सिर्फ एक ही पार्टी को जा रहा है क्या? भगवान सिर्फ एक ही पार्टी तक सीमित रह गए हैं क्या? आप इसे एक पार्टी कार्यक्रम बना रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि क्या यह एक ही व्यक्ति विशेष का कार्यक्रम है? उन्होंने कहा कि सभी लोगों को ये निमंत्रण मिलना चाहिए था.

कमलनाथ ने भी जताई आपत्ति

कांग्रेस नेता कमलनाथ की तरफ से भी पीएम मोदी को निमंत्रण दिए जाने पर विरोध जताया गया. उन्होंने कहा कि "वे राम मंदिर के बारे में ऐसे बात कर रहे हैं जैसे यह भाजपा का है। राम मंदिर हमारे देश का मंदिर है। यह हमारे सनातन धर्म का बहुत बड़ा प्रतीक है। क्या यह किसी एक पार्टी का है? क्या राम मंदिर भाजपा का है? उन्होंने आगे कहा कि ये हमारे देश में हर किसी के लिए है. मुझे बहुत खुशी है कि राम मंदिर आखिरकार बन रहा है. 

calender
26 October 2023, 06:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो