स्वदेश लौटे PM मोदी, ऑस्ट्रिया में हुई बुद्ध और युद्ध की चर्चा, जानें 10 बड़ी बातें

PM Narendra Modi Austria Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 3 दिन के विदेश दौरे के बाद स्वदेश लौट आए हैं. रूस के बाद वो ऑस्ट्रिया पहुंचे थे. यहां उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत ने युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध दिया है. उन्होंने दावा किया कि हम जल्द तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे. आइये PM मोदी के वियना दौरे की 10 बड़ी बातें जानें.

Shyamdatt Chaturvedi
Shyamdatt Chaturvedi

PM Modi Austria Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन के विदेश दौरे पर गए हुए थे. अब वो स्वदेश आ गए हैं. इस दौरान वो पहले 2 दिन रूस में रहे. यहां उन्होंने भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उनकी मीटिंग राष्ट्रपति पुतिन से हुई जो काफी चर्चा में रही. इसके बाद ऑस्ट्रिया पहुंचे. यहां भी उनका भव्य स्वागत हुआ. भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए PM मोदी ने बुद्ध और युद्ध की चर्चा की. उन्होंने भारत के रुख और संदेश को दुनिया के सामने रखा. आइये जानें इस दौरे की 10 बड़ी बातें क्या हैं?

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को देश से रवाना हुए थे. वो पहले रूस पहुंचे. यहां राष्ट्रपति पुतिन ने उनका भव्य स्वागत किया. प्राइवेट मीटिंग हुए. इतना ही नहीं उन्होंने PM को बैठाकर कार्ट भी ड्राइव की. इसके बाद PM ऑस्ट्रिया पहुंचे. यहां चांसलर कार्ल नेहामर ने जमकर सेल्फी ली. ऑस्ट्रिया में करीब 4 दशक बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पहुंचा था.

भारत ने युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध दिया

ऑस्ट्रिया में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि हमारा मिशन 2047 है. देश आजादी के 100 साल मनाएग और ये विकसित भारत की सदी होगी. दुनिया में भारत को लेकर चर्चा हो रही है. आज भारत क्या सोच रहा है और क्या कर रहा है. इसे लेकर हर कोई चर्चा कर रहा है. हमने वर्षों से दुनिया के साथ ज्ञान और विशेषज्ञता साझा की है. हमें गर्व है कि भारत ने युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध दिया है. जब मैं बुद्ध की बात करता हूं, तो इसका मतलब हमेशा शांति और समृद्धि दी है. 

दौरे की 10 बड़ी बातें

  • भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा भारत आज सर्वश्रेष्ठ होने, उज्ज्वल बनने बनने की दिशा में काम कर रहा है.
  • ‘हमने दुनिया को युद्ध नहीं, बल्कि बुद्ध दिया है. भारत ने हमेशा शांति और समृद्धि दी है और इसलिए भारत 21वीं सदी हमें मजबूत करने जा रही है.
  • पीएम मोदी ने मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान खोजने के लिए चर्चा की.
  • ऑस्ट्रिया की यात्रा को ‘सार्थक’ बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 41 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस देश की यात्रा पर आया है.
  • PM ने कहा भारत और ऑस्ट्रिया दोस्ती के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. ऐसे मौके पर आना सौभाग्य है.
  • प्रधानमंत्री ने कहा भले भारत और ऑस्ट्रिया दो अलग-अलग छोर पर हैं, लेकिन लोकतंत्र दोनों देशों को जोड़ता है.
  • स्वतंत्रता, समानता, बहुलवाद और कानून के प्रति सम्मान जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि विविधता के जश्न में मूल्य दर्शाने का माध्यम चुनाव है.
  • भारत के आम चुनाव का जिक्र करते हुए PM ने कहा कि हमारी चुनावी मशीनरी और लोकतंत्र की ताकत है
  • ऑस्ट्रिया में 31,000 से अधिक भारतीय है. इनमें 450 से अधिक छात्र हैं. ये देश के प्रतिनिधी हैं.
calender
11 July 2024, 08:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!