'ऐतिहासिक क्षण', संसद में वक्फ संशोधन बिल पास होने पर PM मोदी का पहला रिएक्शन, जानें क्या बोले

PM Modi on Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 अब संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका है. इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे 'ऐतिहासिक क्षण' बताते हुए कहा कि यह विधेयक सामाजिक न्याय, पारदर्शिता और सबके विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi on Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 अब संसद के दोनों सदनों  लोकसभा और राज्यसभा से पारित हो गया है. राज्यसभा में लंबी चर्चा के बाद शुक्रवार को इस विधेयक को मंजूरी मिल गई. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने इसे 'ऐतिहासिक क्षण' करार दिया और इसे सामाजिक न्याय व पारदर्शिता की दिशा में अहम कदम बताया.

प्रधानमंत्री मोदी ने संसद और समितियों में विधेयक पर विचार-विमर्श में भाग लेने वाले सांसदों और सुझाव भेजने वाले नागरिकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया यह साबित करती है कि सार्थक संवाद और सहयोग से ही मजबूत कानून बनते हैं जो हर नागरिक की गरिमा और अधिकारों की रक्षा करते हैं.

पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक कदम

विधेयक के पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लगातार चार ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, "वक्फ संशोधन विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का संसद से पास होना सामाजिक और आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और सबके विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे उन लोगों को खासकर फायदा होगा जो अब तक पीछे रह गए थे और जिन्हें सही से सुना नहीं गया और न ही मौके मिले."

मुस्लिम महिलाओं और पसमांदा समाज के लिए राहत की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने एक्स पर लिखा कि,, कई सालों तक वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और ज़िम्मेदारी की कमी रही, जिससे खासकर मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुस्लिमों और पसमांदा समाज को नुकसान हुआ. अब जो कानून पास हुए हैं, वो इस व्यवस्था को और पारदर्शी बनाएंगे और लोगों के अधिकारों की रक्षा करेंगे. 

राज्यसभा में 12 घंटे से ज्यादा चर्चा

राज्यसभा में गुरुवार, 3 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक पर विस्तृत चर्चा हुई. यह बहस 12 घंटे से अधिक समय तक चली और फिर रात 2:32 बजे बिल पर मतदान कराया गया. बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े, जिसके बाद यह विधेयक पारित हो गया. इससे पहले लोकसभा में भी यह बिल पारित हो चुका था. दोनों सदनों में बिल को लेकर विपक्ष ने तीखा विरोध दर्ज कराया और जोरदार हंगामा भी हुआ. बावजूद इसके सत्ता पक्ष ने बहुमत से यह विधेयक पास करवा लिया. राज्यसभा में वोटिंग के दौरान बहस का स्तर काफी गंभीर रहा और कई सांसदों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

calender
04 April 2025, 10:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag