व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम,बाइडेन ने की तारीफ,पीएम मोदी ने कहा- थैंक्यू

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं। इस दौरान अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया।

calender

 PM Modi US Visit:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं। इस दौरान अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी कैबिनेट से भी गर्मजोशी से मुलाकात की। 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा कि कहा कि पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत है। मैं यहां राजकीय यात्रा पर आपकी मेजबानी करने वाला पहला व्यक्ति बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। अमेरिका और भारत के बीच संबंध 21वीं सदी में सबसे निर्णायक रिश्तों में से एक है। 

पीएम मोदी ने जो बाइडेन का किया धन्यवाद

व्हाइट हाउस में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पहले मैं राष्ट्रपति बाइडेन के स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद करता हूं। राष्ट्रपति बाइडेन, दोस्ती के लिए धन्यवाद। आज व्हाइट हाउस में शानदार स्वागत 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। इस सम्मान के लिए मैं राष्ट्रपति बाइडेन और जिल बाइडेन का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। तीन दशक पहले साधारण नागरिक के तौर पर US आया, वाइट हाउस को तब सिर्फ बाहर से देखा था। यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों के लिए खोले गए हैं। 

जय हिंद और लॉन्ग लिव अमेरिका: पीएम मोदी 

राष्ट्रपति बिडेन और मैं कुछ देर में भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा करेंगे। मुझे विश्वास है कि हमारी बातचीत हमेशा की तरह सकारात्मक और उपयोगी रहेगी। हम दोनों देश अपनी विविधता पर गर्व करते हैं, हम दोनों ही सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मूल सिद्धांत में विश्वास करते हैं। मैं भारत  के 1.4 अरब लोगों के साथ कामना करता हूं कि भारत का तिरंगा और अमेरिका का झंडा ऊंची उड़ान भरते रहें । पीएम मोदी ने अपने संबोधन के आखिर में जय हिंद और लॉन्ग लिव अमेरिका कहा।  First Updated : Thursday, 22 June 2023