अपूरणीय क्षति... मनोज कुमार के योगदान को PM मोदी ने बताया प्रेरणास्रोत, पत्नी को लिखा श्रद्धांजलि पत्र
PM Modi Write Letter To Manoj Kumar's Wife: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर उनकी पत्नी शशि गोस्वामी को भावुक पत्र लिखकर श्रद्धांजलि दी. पीएम ने उनके राष्ट्रभक्ति से भरे योगदान को याद करते हुए इसे फिल्म इंडस्ट्री के लिए "अपूरणीय क्षति" बताया. उन्होंने मनोज कुमार की फिल्मों को भारतीय संस्कृति और देशप्रेम का प्रतीक बताया और कहा कि उनका कार्य आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा.

PM Modi Write Letter To Manoj Kumar's Wife: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी पत्नी शशि गोस्वामी को एक भावुक पत्र लिखकर श्रद्धांजलि दी. इस पत्र में प्रधानमंत्री ने मनोज कुमार के राष्ट्रभक्ति से सराबोर योगदान को याद करते हुए उनके निधन को फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक "अपूरणीय क्षति" बताया.
पीएम मोदी ने अपने पत्र में न केवल अभिनेता की कलात्मक प्रतिभा की सराहना की, बल्कि यह भी बताया कि कैसे उनके बनाए गए किरदारों और फिल्मों ने देशभक्ति की भावना को मजबूत किया. उन्होंने कहा कि मनोज कुमार का कार्य आने वाली पीढ़ियों को देश और समाज के लिए प्रेरणा देता रहेगा.
'भारत' के असली सपूत को अंतिम विदाई
प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा, "श्री मनोज कुमार जी के निधन से मैं अत्यंत दुःखी हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं." उन्होंने आगे लिखा,"वरिष्ठ अभिनेता और फिल्म निर्माता श्री मनोज कुमार जी ने अपनी फिल्मों के माध्यम से भारत की गौरवगाथा को अत्यंत प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है."
राष्ट्रभक्ति का जीवंत चित्रण
पीएम मोदी ने कहा कि मनोज कुमार ने एक युवा भारत के सपनों और स्वतंत्रता संग्राम की भावना को फिल्मों के माध्यम से जीवंत कर दिया. उन्होंने लिखा, "उनकी कई फिल्मों ने देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूती प्रदान की. उन्होंने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को कलात्मक ढंग से व्यक्त कर भारतीय सिनेमा को निरंतर समृद्ध किया."
सांस्कृतिक मूल्यों से भरे गीतों की विरासत
प्रधानमंत्री ने यह भी लिखा, "भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर आधारित उनकी फिल्मों के कई गीत देश के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना को व्यक्त करते हैं, जिन्हें लोग सदैव गुनगुनाते रहेंगे."
व्यक्तिगत यादें और आदर
मोदी जी ने मनोज कुमार से हुई अपनी मुलाकातों को भी याद करते हुए लिखा, "श्री मनोज कुमार जी से मेरी हुई मुलाकातें और विचारपूर्ण संवाद मेरे स्मरण में सदैव रहेंगे. उनका कार्य हमें देश और समाज के लिए प्रेरित करता रहेगा."
ईश्वर से प्रार्थना
पत्र के अंत में प्रधानमंत्री ने परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना की और लिखा, "मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शोकाकुल परिवार और अनगिनत शुभचिंतकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें."
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
बता दें कि मनोज कुमार का निधन 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुआ था. वे 87 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया.


