IND Vs AUS Final: विश्व कप में भारत की हार पर क्या बोले पीएम मोदी; कई दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया को दी बधाई
ICC World Cup 2023 Final: भारत के मेजबानी में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मुकबाला खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप का विजेता बन गई है. वहीं टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से 2003 का बदला लेना का सपना चकनाचूर हो गया.
ICC World Cup 2023 Final: भारत के मेजबानी में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मुकबाला खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप का विजेता बन गई है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार विश्व विजेता बन गई है. वहीं टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से 2003 का बदला लेना का सपना चकनाचूर हो गया.
भारत की हार पर पीएम मोदी का आया रिएक्शन
बता दें कि अब इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है. जिस पर उन्होंने लिखा, ''प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था. आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं.
पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी बधाई
पीएम मोदी ने विश्व कप में जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर भी एक पोस्ट किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा, ''विश्व कप की शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिसका समापन शानदार जीत के रूप में हुआ. ट्रैविस हेड को आज उनके उल्लेखनीय खेल के लिए बधाई.''
खरगे ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी टीम ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत ने अच्छा खेला और दिल जीत लिया. आपकी प्रतिभा और खेल भावना मैच में दिखी. पूरे विश्व कप में आपके उल्लेखनीय प्रदर्शन पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है. हम सदैव आपका उत्साहवर्धन करेंगे और आपकी उपलब्धियों को संजोकर रखेंगे.
राहुल गांधी ने दी बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीम इंडिया की हार पर कहा कि आपने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. जीतें या हारें - हम आपसे प्यार करते हैं और हम अगला विश्व कप जरूर जीतेंगे. विश्व कप में शानदार जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई.
सपा प्रमुख ने कहीं ये बात
समाज वादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"कभी ‘मंज़िल’रह जाती है दूर बस एक क़दम पर शिखर तक पहुँचना भी कहाँ होता है कम. आस्ट्रेलिया को क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की और अपने देश की टीम को लगातार अच्छे प्रदर्शन से यहाँ तक पहुँचने की बधाई! सबसे बड़ी जीत खेल भावना की होती है."
कभी ‘मंज़िल’ रह जाती है दूर बस एक क़दम
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 19, 2023
पर शिखर तक पहुँचना भी कहाँ होता है कम
आस्ट्रेलिया को क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की और अपने देश की टीम को लगातार अच्छे प्रदर्शन से यहाँ तक पहुँचने की बधाई!
सबसे बड़ी जीत खेल भावना की होती है। pic.twitter.com/jPuaBDzUWu