कनाडा से तनाव के बीच PM मोदी का बयान-'भारत हल्के-फुल्के रिश्तों में यकीन नहीं करता'

PM Modi: भारत और कनाडा के बीच रिश्ते काफी बिगड़ चुके है, इसका पूरा श्रेय कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को जाता है. बिना किसी सबूत के उन्होंने भारत पर इल्जाम लगा दिया था कि कनाडाई आतंकी निज्जर की हत्या भारत ने करवाई है. मगर अब पीएम मोदी ने कनाडा से बिगड़े रिश्तों के बीच बड़ी बात कही है. मोदी ने कहा कि भारत किसी के साथ रिश्तों को कमतर नहीं आंकता है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

PM Modi: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत किसी रिश्ते को कमतर नहीं आंकता यानी ' टेकन फॉर ग्रांटेड' रिश्ते नहीं बनाता. हमारे रिश्ते की बुनियाद हमेशा विश्वास और विश्वसनीयता रही है और अब दुनिया भी इस बात को समझ रही है. वो महसूस कर रही है कि ये दोनों चीजें ही देशों के संबंधों की नींव हैं. 

मोदी एक चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जबकि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत और कनाडा के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. पीएम मोदी ने भी कहा कि भारत हल्के-फुल्के रिश्तों में यकीन नहीं करता.

पीएम मोदी ने क्या बोला?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को एनडीटीवी विश्व सम्मेलन में कहा कि भारत ‘हल्के-फुल्के’ रिश्तों में यकीन नहीं करता और दुनिया भी इस बात को समझ रही है कि देश के संबंधों की बुनियाद विश्वास तथा विश्वसनीयता के आधार पर होती है.हालांकि, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कनाडा से जुड़ी घटनाओं का कोई सीधा जिक्र नहीं किया. 

बिना सुबूत आरोप लगाता रहा कनाडा

कनाडा से अपने उच्चायुक्त समेत 6 राजनयिकों को भारत ने वापस बुला लिया है जबकि कनाडा के कई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है. अपने संबोधन में मोदी ने हालांकि कनाडा से जुड़ी घटनाओं का कोई सीधा जिक्र नहीं दिया. बता दें, कि कनाडा भारतीय एजेंसियों पर निज्जर की हत्या में संलिप्तता का आरोप लगाता रहा है जबकि भारत इसे स्पष्ट रूप से नकारता रहा है. कनाडा ने इस संबंध में कोई सुबूत भी अभी तक नहीं दिया है.

'भारत संकट के समय एक मित्र'

सम्मेलन में पीएम मोदी ने भारत की ओर से कोरोना काल में वैक्सीन की आपूर्ति का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया ये महसूस करती है कि भारत संकट के समय एक मित्र है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत जितना आगे बढ़ेगा, दुनिया को उतना ही फायदा होगा. पीएम मोदी ने आगे ये भी कहा कि भारत कई क्षेत्रों में वैश्विक भविष्य की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

calender
22 October 2024, 06:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो