PM Modi Sagar Visit: PM मोदी नें संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन कर कहा- '2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है'

PM Modi Sagar Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं आज पीएम ने MP के सागर जिले में संत रविदास मंदिंर का भूमि पूजन किया, इसके साथ ही पीएम ने मध्य प्रदेश को 4000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी..

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

PM Modi Sagar Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं आज पीएम ने MP के सागर जिले में संत रविदास मंदिंर का भूमि पूजन किया, इसके साथ ही पीएम ने मध्य प्रदेश को 4000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी, इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधित किया, उस संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, "सागर की धरती, संतों का सानिध्य, संत रविदास जी का आशीर्वाद और समाज के हर वर्ग से, हर कोने से, इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने आए हुए आप सब महानुभाव और सागर में समरसता का महासागर उमड़ा हुआ है. देश की इसी साझी संस्कृति को और समृद्ध करने के लिए आज यहां संत रविदास स्मारक और कला संग्रहालय की नींव पड़ी है."

संतों की कृपा से भूमिपूजन का पवित्र अवसर मिला: PM

पीएम मोदी ने कहा कि, "संतों की कृपा से कुछ देर पहले मुझे इस पवित्र स्मारक के भूमिपूजन का पवित्र अवसर मिला है. मैं काशी का सांसद हूं, इसलिए यह मेरे लिए दोहरी खुशी का अवसर है. आज मैं शिलान्यास किया है और एक-डेढ़ साल के बाद मंदिर बन जाएगा तो लोकार्पण के लिए भी मैं जरूर आऊंगा. मैं सागर की इस धरती संत शिरोमणि पूज्य रविदास जी के चरणों में नमन करता हूं, उन्हें प्रणाम करता हूं. संत रविदास स्मारक और संग्रहालय में भव्यता भी होगी और दिव्यता भी होगी. समरसता की भावना से ओत-प्रोत 20 हजार से ज्यादा गांवों की, 300 से ज्यादा नदियों की मिट्टी आज इस स्मारक का हिस्सा बनी है.

पीएम मोदी ने कहा कि, "रविदास जी ने उस कालखंड में जन्म लिया था जब देश पर मुगलों का शासन था. समाज, अस्थिरता, उत्पीड़न और अत्याचार से जूझ रहा था. उस समय भी रविदास जी समाज को जगा रहे थे, उसे उसकी बुराइयों से लड़ना सीखा रहे थे. आज यहां कोटा-बिना सेक्शन पर रेल मार्ग के दोहरीकरण का भी लोकार्पण हुआ है. नेशनल हाईवे पर दो महत्वपूर्ण मार्गों का शिलान्यास भी किया गया है. विकास के ये काम सागर और आस पास के लोगों को बेहतर सुविधाएं देंगी. इसके लिए यहां के सभी भाई-बहनों को बधाई देता हूं."

80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन सुनिश्चित किया: PM

उन्होंने कहा कि, "आजादी के अमृतकाल में हम देश को गरीबी और भूख से मुक्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की. 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन सुनिश्चित किया. जब कोरोना की महामारी आई तो पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई. गरीबों के लिए हर कोई आशंका जता रहा था कि समाज का यह तबका कैसे रह पाएगा. तब मैं यह तय कि चाहे जो हो जाए, मैं अपने गरीब भाई-बहनों को खाली पेट सोने नहीं दूंगा. आगे उन्होंने कहा कि, पहले की सरकारों के समय जो योजनाएं आती थी, वो चुनाव मौसम के हिसाब से आती थी, लेकिन हमारी सोच है कि जीवन के हर पड़ाव पर देश दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, महिलाएं इन सबके साथ खड़ा हो."

calender
12 August 2023, 04:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो