PM Modi Speech: कांग्रेस हर योजना में 85% कमीशन खाने वाली पार्टी, अजमेर की रैली में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और उस पर हर विकास परियोजना में 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली पार्टी है।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • जब लूट की बात होती है तो कांग्रेस किसी में भेदभाव नहीं करती: PM मोदी

PM Modi Speech: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं, पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर बुधवार (31 मई) को अजमेर में रैली करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा यह कमीशन खाने वाली पार्टी है और देश के लिए इन्होंने कोई काम नहीं किया है।

मोदी ने राजस्थान के अजमेर में एक रैली में कहा, ''हमारे देश में विकास के काम करने के लिए कभी पैसे की कमी नहीं रही। इसके लिए जरूरी होता है कि जो पैसा हम भेजें उसे विकास पर ही लगाया जाए, लेकिन कांग्रेस ने अपने शासन में देश का खून चूसने वाली भ्रष्ट व्यवस्था बना दी थी। ये देश को खोखला कर रही थी।''

पीएम ने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी ने सार्वजनिक रूप से माना था कि कांग्रेस सरकार एक रुपये भेजती है तो 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे। कांग्रेस हर योजना में 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली पार्टी है।

उन्होंने आगे दावा किया कि बीजेपी सरकार में नौ साल में देश में इतना विकास इसलिए हुआ क्योंकि हमने कांग्रेस की गई लूट के रास्ते को बंद कर दिया है। हमने रेलवे और हाईवे पर 24 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। राजीव गांधी के कहने के मुताबिक, कांग्रेस की सरकार रहती तो आधे से ज्यादा पैसे बीच में लूट जाते है। ऐसे में इतना विकास का काम नहीं हो पाता।

पीएम मोदी ने दावा किया कि जब लूट की बात होती है तो कांग्रेस किसी में भेदभाव नहीं करती है। कांग्रेस देश के हर नागरिक को... गरीब, शोषित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिला और दिव्यांग सबको समान भाव से लूटती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति रही है कि गरीबों को भरमाओ और गरीबों को तरसाओ। राजस्थान के लोगों ने भी इसका बहुत बड़ा नुकसान उठाया है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने वीरों के साथ भी हमेशा धोखा किया है। ये कांग्रेस ही है जो 'वन रैंक वन पेंशन' के नाम पर हमारे पूर्व सैनिकों से विश्वासघात करती रही। भाजपा सरकार ने ना सिर्फ वन रैंक वन पेंशन को लागू किया बल्कि पूर्व सैनिकों को एरियर भी दिया।

calender
31 May 2023, 08:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!