नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में अहमदाबाद में PM मोदी बोले- विधानसभा से लेकर लोकसभा तक महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिले

PM Modi in Gujrat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

PM Modi in Gujrat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम स्थल पर लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. उनके साथ सीएम भूपेन्द्र पटेल भी हैं.

गुजरात अहमदाबाद में नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा, "यहां पहुंचने से पहले मैं युवाओं से जुड़े कार्यक्रम में था. मैं आपके चेहरे पर खुशी देख सकता हूं. ये खुशी साफ है. आपके भाई ने आपका विश्वास जीतने के लिए एक और काम किया है. महिला आरक्षण बिल का मतलब संसद में महिलाओं की समान भागीदारी है, ये मोदी की गारंटी है. मैंने रक्षाबंधन का उपहार उससे पहले ही तैयार कर लिया था. 

महिला आरक्षण बिल देश की महिलाओं के लिए एक उपहार है. महिला आरक्षण विधेयक समान अधिकार, क्षमताओं के सम्मान और विकसित भारत की गारंटी है. जब महिलाएं देश के विकास के लिए आगे आएंगी तो इसे कोई नहीं रोक सकता. जब महिलाओं के अधिकारों की बात आई तो उन्होंने राजनीतिक बहाने बनाए. हमने इसके खिलाफ गुजरात से लड़ाई शुरू की.''

पीएम मोदी ने कहा कि, "आपने जिस विश्वास के साथ अपने इस बेटे को, अपने इस भाई को दिल्ली भेजा, उस विश्वास को बढ़ाने वाला एक और काम आपके भाई ने किया है. नारी शक्ति नंदन अधिनियम, यानी विधानसभा से लेकर लोकसभा तक महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिले, ये मोदी की गारंटी है. ये सपना वर्षों पहले गुजरात की धरती से हमने मिलकर देखा था. आज उस संकल्प की सिद्धि के साथ मैं आपके बीच आया हूं. यह नारी शक्ति नंदन अधिनियम हमारी बहनों के सपनों के पूरा होने की गारंटी है."

नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "बहनों-बेटियों...आप सब जानती हैं कि आजादी के इतने दशकों तक नारी शक्ति के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं हुआ. आप बताइए कि अगर के किसी के एक हाथ, एक पैर बांध के रखा जाए तो उससे आप कितनी उम्मीद कर सकते हैं. देश की आधी आबादी की पूरी भागीदारी के बिना देश तेज विकास नहीं कर सकता. हमने गुजरात से इसी सोच के साथ लड़ाई शुरू की थी. गुजरात में हमने परिवार, समाज और स्टेट, तीनों स्तर पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई सफल अभियान चलाए, ताकि हर महिलाओं का जीवन आसान हो."

calender
26 September 2023, 08:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो