PM Modi Interview: 2047 तक भारत विकसित देश होगा... सांप्रदायिक, जातिवाद और भ्रष्टाचार की हमारे जीवन में कोई जगह नहीं: PM मोदी

पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि भारत में जी-20 सम्मेलन से कई सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, इनमें से कई मेरे दिल के काफी करीब हैं.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समाचार एजेंसी को इंटरव्यू दिया है, इसमें पीएम ने कई अहम मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि भारत में जी-20 सम्मेलन से कई सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, इनमें से कई मेरे दिल के काफी करीब हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, 2047 तक भारत विकसित देश होगा, साथ ही भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता की हमारे जीवन में कोई जरूरत नहीं है. 

GDP केंद्रीत दृष्टिकोण से मानव केंद्रीत में बदल रही है: PM 

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की जीडीपी केंद्रीत दृष्टिकोण से मानव केंद्रीत दृष्टिकोण में बदलती जा रही है. आज भारत इसमें उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहा है. सबका साथ, सबका विकास विश्व के लिए भी एक सिद्धांत के रूप में काम कर सकता है. वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. भविष्य में भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था में तीसरे स्थान पर भी पहुंचेगा. 

युवाओं के पास विकास की नींव रखने का मौका

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत के युवाओं के पास विकास की नींव रखने का भी एक मौका है, जिसे 1 हजार वर्ष बाद याद किया जाएगा. लंबे समय तक भारत को 1 अरब भूखों वाले देश के रूप में देखा जाता था, लेकिन आज इसके पास कौशल और महत्वाकांक्षी मस्तिष्क है. उनहोंने कहा कि जी-20 में हमारे शब्दों को और दृष्टिकोण को विश्व ने केवल विचारों के रूप में ही नहीं बल्कि भविष्य के रोडमैप के रूप में देखा है.

भारत के हर हिस्से में बैठक होना स्वभाविक: पीएम मोदी 

अरूणाचल प्रदेश और कश्मीर जी-20 मीटिंग के सवाल पर पीएम मोदी ने पाकिस्तान और चीन आपत्तियों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भारत के हर हिस्से में बैठक आयोजित होना स्वाभाविक है. वहीं, रूस और यूक्रेन युद्ध के सुलझने पर कहा कि विभिन्न जगहों पर युद्ध रोकने का एक मात्र तरीका कूटनीतिक है. पीएम ने आगे कहा कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए वैश्विक सहयोग न केवल वांछनीय बल्कि अपरिहार्य है. 
 

calender
03 September 2023, 01:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो