कड़वा पाटीदार समाज की 100वीं वर्षगांठ पर बोले PM मोदी- 'विश्व का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल बना कच्छ'
गुजरात में कड़वा पाटीदार समाज अपनी 100वीं वर्षगाठ मना रहा है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब कच्छ देश के सबसे पिछड़े जिलों में एक था लेकिन इन सालों में हमने मिलकर कच्छ का कायाकल्प किया है
गुजरात में कड़वा पाटीदार समाज अपनी 100वीं वर्षगाठ मना रहा है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब कच्छ देश के सबसे पिछड़े जिलों में एक था लेकिन इन सालों में हमने मिलकर कच्छ का कायाकल्प किया है। समाज की सेवा के 100 वर्ष का पुण्यकाल, युवा विंग का 50वां वर्ष और महिला विंग का 25वां वर्ष...आपने ये जो त्रिवेणी संगम बनाया है, ये अपने आप में बहुत की सुखद संयोग है।
पीएम मोदी ने कहा कि 'जब किसी समाज के युवा, उस समाज की माताएं-बहनें अपने समाज की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेती हैं तब उसकी सफलता और समृद्धि तय हो जाती है। सनातन...सिर्फ एक शब्द नहीं है, ये नित्य नूतन है, परिवर्तनशील है। इसमें बीते हुए कल से खुद को और बेहतर बनाने की एक अंतर्निहित चेष्ठा है। इसलिए सनातन अजर-अमर है। आज कच्छ कड़वा पाटीदार समाज के लोग देश-विदेश में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। वे जहां भी हैं अपने श्रम और सामर्थ्य से आगे बढ़ रहे हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'किसी भी राष्ट्र की यात्रा उसकी समाज की यात्रा का एक दर्पण होता है। पाटीदार समाज का सैकड़ों साल का इतिहास और भविष्य के लिए विजन, ये एक तरह से भारत और गुजरात को जानने और देखने का माध्यम भी है। बिगड़ी हुई स्थिति से अब तेजी से परिवर्तन के दौर से गुजर रहे जिले में कच्छ की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। कच्छ में कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है और अब इसका अत्यधिक औद्योगीकरण हो रहा है। कदवा पाटीदार समाज ने गुजरात के कच्छ में विकास और समृद्धि लाने में एक महान भूमिका निभाई है। यह समुदाय इतना मेहनती और प्रतिभाशाली रहा है और उज्ज्वल गुजरात के निर्माण में इसका बहुत बड़ा योगदान रहा है।'