"हमारे देश को मिली-जुली सरकार की जरूरत नहीं है": पीएम मोदी का I.N.D.I.A गठबंधन पर वार
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "देश को एक मिली-जुली सरकार की जरूरत नहीं है'' और ऐसी संरचनाओं से उत्पन्न अस्थिरता के कारण देश ने ''30 साल गंवा दिए हैं.''
अगले साल के लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी पारा गर्माया हुआ है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "देश को एक मिली-जुली सरकार की जरूरत नहीं है'' और ऐसी संरचनाओं से उत्पन्न अस्थिरता के कारण देश ने ''30 साल गंवा दिए हैं.''
पीएम मोदी मीडिया से बात करते हुए कहा कि "लोगों, विशेषज्ञों और मीडिया के दोस्तों के बीच इस बात पर आम सहमति है कि हमारे देश को मिली-जुली सरकार की जरूरत नहीं है. मिली-जुली सरकार से उत्पन्न अस्थिरता के कारण हमने 30 साल खो दिए. लोगों ने मिली-जुली सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति और भ्रष्टाचार देखा है.''
इसके परिणामस्वरूप लोगों में आशावाद और आत्मविश्वास की हानि हुई और दुनिया में भारत की खराब छवि बनी. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों में लोगों की "स्वाभाविक पसंद" बनने जा रही है.
कांग्रेस सहित 28 विपक्षी दलों ने 2024 के चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला करने के लिए इंडिया ब्लॉक का गठन किया है. पार्टियों के सामने सीट बंटवारे का मुश्किल काम है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि लोकसभा सीटों के मामले में बीजेपी दक्षिण भारत में सबसे बड़ी पार्टी है.