PM Modi का कांग्रेस पर तीखा हमला, अंबेडकर का अनादर कांग्रेस की पुरानी परंपरा

PM Modi In Rajya Sabha : पीएम मोदी ने राज्यसभा में आगे कहा, कांग्रेस जितनी चाहे कोशिश कर ले, लेकिन वे इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि एससी/एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासन के दौरान हुए हैं.

calender

PM Modi In Rajya Sabha :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीआर अंबेडकर विवाद को लेकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने 'कई वर्षों के कुकर्मों' को छिपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन देश की जनता सच जानती है. पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने संसद में कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया है.

कांग्रेस पर आरोप

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ''अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ तंत्र सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ उनके कुकर्मों को छिपा सकते हैं, तो वे गलत हैं. कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने के लिए कई गंदी चालें चलीं. उन्होंने दो बार डॉ. अंबेडकर को चुनाव में हराने की साजिश की. यहां तक कि भारत रत्न देने में भी देरी की गई.''

'अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के पाप'

वहीं आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने पंडित नेहरू के नेतृत्व में अंबेडकर के खिलाफ अभियान चलाया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाया. उन्होंने संसद के सेंट्रल हॉल में डॉ. अंबेडकर के चित्र को सम्मानजनक स्थान न देने का भी जिक्र किया.

शाह के बयान का समर्थन

बताते चले कि अमित शाह द्वारा राज्यसभा में दिए गए बयान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''गृह मंत्री ने अंबेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया. उनके द्वारा प्रस्तुत तथ्यों से कांग्रेस बौखला गई है.''

कांग्रेस का पलटवार

साथ ही आपको बता दें कि कांग्रेस ने अमित शाह की टिप्पणी को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गृह मंत्री ने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और मनुस्मृति की विचारधारा से प्रेरित भाजपा बाबासाहेब अंबेडकर और संविधान का सम्मान नहीं करती.

डॉ. अंबेडकर के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता

इसके अलावा आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने डॉ. अंबेडकर से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थलों को विकसित किया है. इनमें चैत्य भूमि और दिल्ली के 26, अलीपुर रोड का विकास शामिल है. लंदन स्थित अंबेडकर के घर को भी अधिग्रहित किया गया है. पीएम मोदी ने कहा, ''हमारी सरकार डॉ. अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है.'' First Updated : Wednesday, 18 December 2024