'मैं वीआईपी नहीं था, अपनी जिम्मेदारी निभाने गया', गोधरा कांड पर खुलकर बोले PM मोदी

गुजरात में फरवरी 2002 में हुए गोधरा दंगे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलकर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विधायक बने तीन दिन भी नहीं हुए थे कि गोधरा में दंगे हो गए. दंगे की खबर मिलते ही मैं गोधरा जाने का फैसला किया. मैंने अपने आंखों से गोधरा की सच्चाई देखी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2002 में गुजरात के गोधरा दंगों पर खुलकर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि जब वह पहली बार विधायक बने थे, तब सिर्फ तीन दिन बाद ही गोधरा में दंगे हो गए. दंगे की खबर सुनते ही उन्होंने गोधरा जाने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी आंखों से गोधरा की सच्चाई देखी और वहां की तस्वीरें बहुत दर्दनाक थीं. उन्हें बताया गया था कि ट्रेन में आग लग गई थी.

घायलों से मिलने अस्पताल गए

पीएम मोदी ने बताया कि गोधरा में पांच जगहों पर बम ब्लास्ट हुए थे. उन्होंने कहा, "आप सोच सकते हैं उस समय क्या स्थिति रही होगी." पीएम मोदी ने अपनी सुरक्षा टीम से कहा कि वह पुलिस कंट्रोल रूम जाना चाहते हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें वहां जाने से मना कर दिया गया. इसके बावजूद, मोदी ने कहा कि वह वहां जाएंगे और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे.

दंगे के वक्त विधानसभा में थे नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उनके अंदर जिम्मेदारी का बहुत बड़ा भाव था. उन्होंने कहा, "मैं 24 फरवरी 2002 को पहली बार विधायक बना और 27 फरवरी को विधानसभा में गया. लेकिन विधायक बने तीन दिन भी नहीं हुए थे कि गोधरा कांड हो गए." उस समय वह विधानसभा में थे और जैसे ही वहां से बाहर आए, उन्होंने गोधरा जाने की इच्छा जताई. वह वरोदरा गए और वहां से हेलीकॉप्टर से गोधरा जाने की कोशिश की. लेकिन अधिकारियों ने उन्हें बताया कि हेलीकॉप्टर में वीआईपी को ही लिया जा सकता है. मोदी ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि मैं कोई वीआईपी नहीं हूं और अगर कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी मेरी होगी. इसके बाद मुझे हेलीकॉप्टर से गोधरा ले जाने के लिए राजी हो गए."

calender
10 January 2025, 04:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो