PM Modi On Israel Palestine Conflict: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से फोन पर बात की और पश्चिम एशिया की स्थिति समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. इसकी जानकारी पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर (X) पर शेयर किया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, "मेरे भाई के साथ मोहम्मद बिनज़ायद अच्छी बातचीत हुई. पश्चिम एशिया की स्थिति पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति. हम आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिकों की जान के नुकसान पर गहरी चिंता साझा करते हैं. हम सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर सहमत हैं और एक टिकाऊ क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता सभी के हित में है."