Independence Day 2023: लाल किले से पीएम मोदी का आज 10वां संबोधन, देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

Independence Day 2023: पूरा देश स्वतंत्र दिवस के रंग में रंग चुका है. दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर होने वाले 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की भी तैयारियां पूरी हो गई हैं. जहां आज मंगलवार (15 अगस्त) को पीएम मोदी तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. 

Manoj Aarya
Manoj Aarya

हाइलाइट

  • सुबह 7.11 बजे पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  • सुबह 7.30 बजे प्रधानमंत्री करेंगे ध्वजारोहण
  • सुबह 7.33 बजे पीएम का देश के नाम संबोधन

Independence Day 2023 Celebrations: पूरा देश स्वतंत्र दिवस के रंग में रंग चुका है. दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर होने वाले 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की भी तैयारियां पूरी हो गई हैं. जहां आज मंगलवार (15 अगस्त) को पीएम मोदी तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. 

लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम का शेड्यूल-

  • सुबह 6.55 बजे- रक्षा सचिव पहुंचेंगे
  • सुबह 6.56 से 7 बजे- सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख पहुंचेंगे
  • सुबह 7.06 बजे- पीएम राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
  • सुबह 7.08 बजे- रक्षा राज्यमंत्री पहुंचेंगे
  • सुबह 7.11 बजे- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचेंगे
  • सुबह 7.18 बजे- पीएम का लाल किले पर आगमन और फिर पीएम को ट्राई-सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा
  • सुबह 7.30 बजे- पीएम ध्वजारोहण करेंगे, गार्ड्स नेशनल सैल्यूट देंगे, बैंड राष्ट्रगान बजाएगा, इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी
  • सुबह 7.33 बजे- पीएम का देश के नाम संबोधन

 

लाल किले से लगातार 10वीं बार पीएम मोदी का संबोधन

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. वहीं लाल किला पहुंचने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव गिरिधर अरामने पीएम मोदी का स्वागात करेंगे. पीएम के गार्ड ऑफ ऑनर दल में सेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के एक-एक अधिकारी और 25 कर्मी और नौसेना के एक अधिकारी और 24 कर्मी शामिल रहेंगे.

पीएम फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

गार्ड ऑफ ऑनर की कमान मेजर विकास सांगवान संंभालेंगे. इसके बाद पीएम लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़ेंगे, जहां वे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. मेजर निकिता नायर और मेजर जास्मीन कौर राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी. झंडा फहराए जाने के बाद, तिरंगे को राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी. इस दौरान भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर मार्क-3 ध्रुव कार्यक्रम स्थल पर पुष्पवर्षा करेंगे. फिर सुबह 7:33 बजे पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. 

कार्यक्रम में शामिल होंगे खास मेहमान

77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए कई नई पहल की गई हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल बड़ी संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. इस समारोह के लिए देश भर से अलग-अलग पेशों से जुड़े 1800 लोगों को उनके जीवनसाथी के साथ विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

calender
15 August 2023, 06:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो