PM Modi: 'इलेक्टोरल बॉन्ड की आलोचना करने वालों को जल्द ही पछतावा होगा', चुनावी चंदे पर बोले पीएम मोदी

PM Modi On Electoral Bonds: 15 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया. इस बीच चुनावी बॉन्ड को लेकर पीएम मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, चुनावी बॉन्ड की आलोचना करने वालों को जल्द ही पछतावा होगा.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

PM Modi On Electoral Bonds: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक तमिलनाडु में थांथी टीवी के साथ इंटरव्यू किया. इस दौरान उन्होंने चुनावी बॉन्ड को लेकर बात की. उन्होंने यह भी कहा कि, क्या कोई एजेंसी हमें बता सकती है कि, 2014 से पहले चुनावों में कितना पैसा खर्च किया गया था.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनावी बांड के उपयोग की आलोचना करने वालों को "जल्द ही पछतावा होगा" क्योंकि अब समाप्त हो चुकी योजना राजनीतिक दलों को धन के स्रोत के बारे में विवरण प्रदान करेगी.

गौरतलब है कि, 15 फरवरी को, सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में अधिसूचित चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक करार दे दिया. इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय चुनाव आयोग से अप्रैल 2019 से खरीदे और भुनाए गए बांड के सभी विवरणों का खुलासा करने को कहा था.

चुनावी बांड विवाद पर पीएम मोदी का बयान

पीएम मोदी ने तमिलनाडु में थांथी टीवी के साथ रविवार को प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान चुनावी बॉन्ड पर बात करते हुए कहा “जो लोग चुनावी बांड का विरोध कर रहे हैं उन्हें जल्द ही पछतावा होगा. 2014 से पहले, चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों को दिए गए धन का कोई निशान नहीं था. मैंने चुनावी बांड पेश किया. चुनावी बांड के लिए धन्यवाद, अब हम फंडिंग के स्रोत का पता लगा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, "कुछ भी पूर्ण नहीं है, खामियों को दूर किया जा सकता है."

चुनावी बॉन्ड डेटा से झटका लगने के सवाल पर पीएम मोदी का बयान

इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी से पुछा गया कि, क्या चुनावी बॉन्ड डेटा से बीजेपी को कोई झटका लगा है? इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि मैंने ऐसा किया किया कि कोई झटका लगेगा. मुझे यकीन है कि जो लोग आज चुनावी बॉन्ड को लेकर हंगामा कर रहे हैं उन्हें बहुत जल्द पछतावा होगा. मैं सभी विशेषज्ञों से पूछना चाहता हूं कि कौन सी एजेंसी 2014 से पहले चुनावों में इस्तेमाल किए गए पैसों का पता लगा सकती है. कुछ खर्च तो हुआ ही होगा. उन्होंने आगे कहा कि मोदी चुनावी बॉन्ड लेकर आए और इसलिए लोग जान पा रहे हैं कि किस पार्टी को कितना फंड दिया गया.

BJP और AIADMK के बीच संबंध पर भी पीएम मोदी ने की बात

चुनावी बांड के अलावा, मोदी ने तमिलनाडु में भाजपा और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के बीच संबंध विच्छेद पर भी बात की और इस विकास को बाद का "नुकसान" करार दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “हमारी दोस्ती मजबूत थी. अगर कोई अफसोस है तो यह अन्नाद्रमुक की ओर से होना चाहिए, भाजपा की ओर से नहीं.''उन्होंने कहा, "सिर्फ उन लोगों को पछताना चाहिए जो अम्मा (एआईएडीएमके प्रमुख दिवंगत जे जयललिता) के सपनों को नष्ट करके पाप कर रहे हैं, हमें नहीं."

calender
01 April 2024, 06:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो