पीएम मोदी 1 अगस्त को जाएंगे पुणे, मेट्रो ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, कई परियाजनाओं की सौगात भी देंगे

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के बाद मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ ही कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

calender

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अगस्त (मंगलवार) को महाराष्ट्र के पुणे के दौरा करेंगे. पीएम पुणे आने पर सबसे पहले दगडूशेठ मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद उन्हें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के बाद मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ ही कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. PM मोदी पीसीएमसी के तहत करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से विकसित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम पीसीएमसी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 1,280 से अधिक घरों को भी सौंपेंगे.

पीएम मोदी 1 अगस्त को पुणे मेट्रो के पहले चरण के दो गलियारों के पूर्ण हो चुके खंडों पर सेवाओं के उद्घाटन के अवसर पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. जिसमे खंड फुगेवाड़ी स्टेशन से सिविल कोर्ट स्टेशन और गरवारे कॉलेज स्टेशन से रूबी हॉल क्लिनिक स्टेशन तक हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री ने 2016 में इस परियोजना की आधारशिला भी रखी थी. नए खंड पुणे शहर के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे शिवाजी नगर, सिविल कोर्ट, पुणे नगर निगम कार्यालय, पुणे आरटीओ और पुणे रेलवे स्टेशन को जोड़ेंगे.

First Updated : Sunday, 30 July 2023