PM Modi UAE Visit: खाड़ी देश का दौरा समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने लिखा प्यारा संदेश, बोले- 'विश्व को बेहतर बनाने में जुटे...'
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इसके अलावा दोनों देशों के बीच कई समझौते भी हुए।
PM Modi UAE Visit: फ्रांस के दो दिवसीय दौरे के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE (संयुक्त अरब अमीरात) पहुंचे. अबू धाबी हवाई अड्डे पर क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका गर्मजोशी साथ स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई.
इसके अलावा, दोनों देशों के बीच कई समझौते भी हुए. बता दें कि दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, "विश्व को बेहतर बनाने के लिए दोनों देश कई क्षेत्रों में काफी मेहनत कर रहे हैं. UAE में गर्मजोशी से मेरे स्वागत के लिए मैं महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद देता हूं."
Concluding a productive UAE visit. Our nations are working together on so many issues aimed at making our planet better. I thank HH Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan for the warm hospitality. @MohamedBinZayed
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2023
विदेश मंत्रालय ने बैठक को लेकर दी जानकारी -
वहीं विदेश मंत्रालय ने दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक को लेकर ये जानकारी साझा की है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश, फिनटेक, ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, जलवायु कार्रवाई, उच्च शिक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. बैठक के दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की गई.
The two leaders held wide-ranging discussions covering various dimensions of the bilateral partnership, including trade & investment, fintech, energy, renewables, climate action, higher education and people-to-people ties. The discussions also covered regional and global issues… pic.twitter.com/CEEYe7Txz2
— ANI (@ANI) July 15, 2023
अबू धाबी में खोला जाएगा IIT दिल्ली का परिसर -
वहीं शिक्षा क्षेत्र को लेकर भी दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ. IIT दिल्ली का परिसर अब अबू धाबी में भी खोला जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अबू धाबी के शिक्षा विभाग ने शनिवार को अबू धाबी में IIT दिल्ली परिसर की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. IIT दिल्ली के पूर्व डीन शिक्षाविद को IIT अबू धाबी का समन्वयक बनाया गया है.
This marks a significant stride in our educational internationalisation and is testament to India’s innovation prowess. Education is the bond that unites us, it's the spark that ignites innovation. Together, we will leverage this power for mutual prosperity and global betterment. https://t.co/TFfmSFWzsQ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2023