रूस मतलब सुख-दुख का साथी पीएम मोदी ने मॉस्को में भारतवंशियों को किया संबोधित

PM Modi in Russia: रूस में प्रधानमंत्री मोदी ने दौरे के दूसरे दिन मास्को में भारतवंशिय लोगों को संबोधित किया है. जहां पर उन्होंने भारत और रूस के बीच गहरी दोस्ती को लेकर कई बड़ी बातें बोली. पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि चुनौती को चुनौती देना मेरे DNA में है. आज दुनिया भारत का विकास को देखकर हैरान हो गई है. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने और क्या-क्या कहा.

calender

PM Modi in Russia: पीएम मोदी इन दिन दो दिवसीय यात्रा पर इस समय रूस में हैं. जहां पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने सरकारी आवास पर मोदी का काफी अच्छे से स्वागत किया. पीएम जब पुतिन के सरकारी आवास पर पहुंचे तो वहां पर पुतिन पहले से खड़े थे. आज दौरे के दूसरे दिन पीएम ने मॉस्को में भारतीय लोगों को संबोधित किया है.

मास्को में संबोधित करने दौरान उन्होंने भारत और रशिया के बीच गहरी दोस्ती की मिसाल दी है. इसके अलावा उन्होंने भारत के विकास के बारे में लोगों को बताया कि किस तरह भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप सिस्टम है.

'रूस मतलब दुख-सुख का साथी'

पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि भारत-रूस के बीच एक अनोखा रिश्ता है, रूस का नाम सुनते ही भारतीयों के मन में बस यही आता है कि, हमारा सुख-दुख का साथी. पीएम मोदी ने रशिया की जमकर तारीफ की. और लोगों को बताया कि कैसे रूस ने भारत के ऊपर मुश्किल आने पर हमेशा साथ दिया है.

'140 करोड़ देशवासियों का प्यार'

प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि मैं अपने साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं. 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं उनकी शुभकामनाएं आपके लिए लेकर आया हूं. तीसरी बार PM बनने के बाद मेरा पहला संवाद मास्को में हो रहा है. मुझे आज शपथ लिए पूरा एक महीना हो गया है. मैंने प्रण लिया था, मैं तीसरी टर्म में तीन गुणा रफ्तार से काम करूंगा.

'तीसरी बार सरकार बनना बड़ी बात'

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के 60 साल के इतिहास में भारत में अगर कोई सरकार तीसरी बार चुनी जाए, ये बड़ी बात है. इस चुनाव में सारे कैमरा मोदी पर लगे रहे .इससे दूसरी घटनाओं पर लोगों का बिल्कुल ध्यान नहीं गया. सिक्किम, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और अरुणाचल प्रदेश में चुनाव हुए उनमें NDA गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की.उड़ीसा ने तो कमाल कर दिया. वहां आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा है. मैं उड़िया स्कार्फ पहन कर आपके सामने आया हूं. भारत-रूस के रिश्ते अमर प्रेम की कहानी है. ये दिनों दिन बढ़ती रहेगी, सपनों को संकल्प में बदलती रहेगी.

'हमने दुनिया को ग्रोथ की उम्मीद दी'

पीएम ने कहा कि भारत की ग्रोइंग कैपेबिलिटी देखिए, हमने दुनिया को ग्रोथ की उम्मीद दी है. दुनिया की राजनीति के बदलते आयामों में भारत अहम भूमिका निभा रहा है. जब दुनिया पर संकट आता है तो सबसे पहले भारत पहुंचता है. पीएम ने आगे ये भी कहा कि गुजरात के व्यापारी - 17वीं शताब्दी में अस्त्राखान में बसे थे. अब INSTC कॉरिडोर से पहला शिपमेंट आया है.ये मुंबई को मॉस्को से जोड़ता है. हम चेन्नई और व्लादिवोस्तोक को जोड़ने के लिए काम करेंगे.

पीएम मोदी संबोधन के दौरान और क्या क्या कहा

➤ पीएम मोदी ने रूस में संबोधन के दौरान कहा कि रूस भारत का भरोसेमंद दोस्त है. हमारे रूसी दोस्त इसे दुधवा कहते हैं, हम इसे दोस्ती कहते हैं.
➤ पीएम मोदी ने कहा 'मैं आपसे एक गुड न्यूज भी शेयर करना चाहता हूं, कजान और येक्टेरिनबर्ग में कॉन्सुलेट खोलने का निर्णय लिया है'
➤ हमारे त्योहारों को रूसी दोस्त भी मनाते हैं. ये पीपल टु पीपल कनेक्ट सरकार के दायरे से काफी ऊपर होता है
मैं अपने मित्र पुतिन की सराहना करूंगा, उन्होंने बीते सालों में दोनों देशों के रिश्तों के लिए जो काम किया है, उसकी सराहना करता हूं
➤ जब हमारे स्टूडेंट संघर्ष में फंसे तो पुतिन ने उन्हें देश लौटाने में मदद की. इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं, हमारे नौजवान बड़ी संख्या में आते हैं
➤ भारत अपने देश के 140 करोड़ लोगों के सामर्थ्य पर भरोसा करता है First Updated : Tuesday, 09 July 2024