score Card

पीएम मोदी आज छात्रों संग करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी और मेरी कॉम समेत ये सेलिब्रिटीज होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाले तनाव और डर को कम करने के लिए आठवीं बार परीक्षा पे चर्चा करेंगे. हाल ही में परीक्षा पे चर्चा 2025 का एक टीजर जारी किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी में छात्रों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को गणित के सवालों का सामना करने के तरीके सिखाए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा 2025 से पहले देशभर के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से संवाद करेंगे. यह कार्यक्रम आज यानी 10 फरवरी 2025 को दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन और पीएमओ के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा .प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाले तनाव और डर को कम करने के लिए आठवीं बार परीक्षा पे चर्चा करेंगे.

इस बार ये मेहमान होंगे शामिल

इस बार के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, महिला बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम, सद्गुरु, पैरा एथलीट अवनी लेखरा, पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, माइंड कोच सोनाली सभरवाल, वेंचर कैपिटलिस्ट रेवंत हिमात्सिंगका, एचटीसी इंडिया की सीईओ राधिका गुप्ता और टेक गुरु गौरव चौधरी शामिल होंगे.

दो दिन पहले जारी किया गया टीजर

हाल ही में परीक्षा पे चर्चा 2025 का एक टीजर जारी किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी में छात्रों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को गणित के सवालों का सामना करने के तरीके सिखाए.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी स्कूल की यादों को ताजा करते हुए बताया कि कैसे उनके शिक्षक उनकी हैंडराइटिंग सुधारने की पूरी कोशिश करते रहे, लेकिन इसके बावजूद उनकी लिखावट में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बजाय, उनके शिक्षकों की हैंडराइटिंग और भी सुंदर हो गई. इस कार्यक्रम के दौरान कई छात्र-छात्राओं ने कविताएं भी सुनाईं. पंजाब, त्रिपुरा, केरल, बिहार, गया, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के छात्र इस आयोजन में शामिल हुए.

36 छात्र पूछेंगे पीएम मोदी से सवाल

इस साल हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 36 छात्रों का सेलेक्शन किया गया है. इनमें सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और सीबीएसई स्कूलों के छात्र शामिल हैं. ये छात्र प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करेंगे और अपनी जिज्ञासाओं के समाधान लेंगे. इस संवाद का उद्देश्य विविधता और समावेशिता को बढ़ावा देना है

कहां और कैसे देख सकेंगे परीक्षा पे चर्चा 2025?

परीक्षा पे चर्चा 2025 को कई प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा. कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट दूरदर्शन और अन्य चैनलों पर होगा. इसके अलावा, छात्र अपने स्कूलों में भी इस आयोजन को लाइव देख सकेंगे.

calender
10 February 2025, 10:46 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag