PM मोदी आज कश्मीर को देंगे पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का तोहफा, सख्त होगी सुरक्षा व्यवस्था

PM Modi in Jammu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर को इलेक्ट्रिक ट्रेन का तोहफा देंगे. इसके साथ ही सैकड़ों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

Pankaj Soni
Edited By: Pankaj Soni

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी आज बनिहाल-खड़ी-सुंबड़ -संगलदान सेक्शन (48 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन और बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान सेक्शन के विद्युतीकरण का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री कश्मीर घाटी में कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान-बारामूला के बीच ट्रेन सेवा को (श्रीनगर स्टेशन से) हरी झंडी दिखाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू कश्मीर दौरे पर आज रहे हैं. पीएम मोदी जम्मू शहर के मौलाना आजाद स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान 30,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्याश

ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं. पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के लगभग 1500 नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश वितरित करेंगे. 'विकसित भारत विकसित जम्मू' कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे.

घाटी में ट्रेन सफर होगा सुगम

पीएम जम्मू-कश्मीर में नागरिक और शहरी बुनियादी ढांचे को बेहतर और उन्नत बनाने के लिए पीएम मोदी बनिहाल-खड़ी-सुम्बड़-संगलदान रेल लाइन और नव विद्युतीकृत बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान सेक्शन राष्ट्र को समर्पित करेंगे. बनिहाल-खड़ी-सुम्बड़-संगलदान 15,863 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 48 किलोमीटर लंबी रेललाइन है. वहीं, बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान सेक्शन 470.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 185.66 किलोमीटर लंबी रेललाइन है. प्रधानमंत्री घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान और बारामूला स्टेशन के बीच (श्रीनगर स्टेशन से) ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

होटलों में बिना सत्यापन नहीं मिलेगा कमरा 

पीएम मोदी जिस स्टेडियम में भाषणा देंगे उसके आपपास के होटलों में कमरे लेने पर सघन जांच और सत्यापन होगा. आसपास के होटलों में पुलिस की टीमें औचक निरीक्षण कर रही हैं. होटल संचालकों को बिना सत्यापन और पहचान पत्र के किसी को कमरा न देने की हिदायत के साथ होटलों में ठहरने वाले लोगों का पर्याप्त रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए हैं.

calender
19 February 2024, 11:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो