PM Modi: विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने दुबई जाएंगे पीएम मोदी, कई नेताओं के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

PM Modi Dubai Visit: दुबई में विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी 30 नवंबर से एक दिसंबर तक दुबई के दो दिन के दौरे पर जाएंगे.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

PM Modi Dubai Visit: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन (World Climate Action Summit) का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बुलावे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे. पीएम मोदी 30 नवंबर से एक दिसंबर तक दुबई के दो दिन के दौरे पर जाएंगे.

बता दें कि वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन सम्मिट जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) के पक्षों के 28वें सम्मेलन (COP-28) का हाई लेवल सेगमेंट है. संयुक्त अरब अमीरात की अध्यक्षता में 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक सीओपी-28 का आयोजन किया जा रहा है.

भारत के योगदान का पीएम मोदी ने की थी घोषणा

जलवायु परिवर्तन संबंधित कई तरह के चुनौतियों को निपटाने की दिशा में यूएनएफसीसीसी के पक्षों का सम्मेलन सामूहिक एक्शन को गति देने का एक अनूठा अवसर देता है. ग्लासगो में सीओपी-26 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु कार्रवाई में भारत के अभूतपूर्व योगदान के रूप में "पंचामृत" नामक पांच विशिष्ट लक्ष्यों की घोषणा की थी.

पीएम मोदी ने उस अवसर पर मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट की भी घोषणा की थी. जलवायु परिवर्तन भारत की जी20 अध्यक्षता का एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाला क्षेत्र रहा है. भारत की अध्यक्षता के दौरान नई दिल्ली के नेताओं की घोषणा और अन्य फैसलों को लेकर कई अहम और  नए कदम अपनाए गए हैं. सीओपी-28 इन सभी पहलुओं को आगे तक ले जाने के एक खास मौका प्रदान करेगा. 

यात्रा के दौरान द्विपक्षीय बैठक करेंगे पीएम मोदी

बता दें कि दुबई के दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.

calender
26 November 2023, 09:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो