PM मोदी आज करेंगे नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन, गाजियाबाद में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन; पढ़ें एडवाइजरी

Namo Bharat Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर ट्रांस हिंडन जोन में विशेष यातायात डायवर्जन लागू किया गया है. यूपी गेट से मोहन नगर तक सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Namo Bharat Corridor Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) गाजियाबाद में नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम के मद्देनजर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है.

ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान

पीएम मोदी के आगमन के कारण रविवार को सुबह 7 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से मोहन नगर के बीच ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. इस दौरान भारी, मध्यम और हल्के व्यावसायिक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा.

  • गाजीपुर बॉर्डर से मोहन नगर: सभी कमर्शियल वाहन एनएच-9 के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे.
  • मोहन नगर से गाजीपुर बॉर्डर: वाहन मेरठ तिराहा होते हुए सिद्धार्थ विहार चौराहा और जल निगम टी-पॉइंट से एनएच-9 के जरिए आगे बढ़ेंगे.
  • आनंद विहार (महाराजपुर बॉर्डर) से डाबर तिराहा: कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध.
  • सौर ऊर्जा मार्ग और बुद्धचौक: वसुंधरा चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए भी ट्रैफिक बंद रहेगा.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित रूट पर 100 मीटर के दायरे में सभी ऊंची इमारतों, होटल, घर और फुटओवर ब्रिज पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही, इन इमारतों की छतों पर भी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे.

यातायात हेल्पलाइन नंबर

  • यातायात हेल्पलाइन: 9643322904, 0120-2986100
  • यातायात निरीक्षक मुख्यालय: संतोष सिंह चौहान - 7007847097
  • यातायात निरीक्षक चतुर्थ: मनोज कुमार सिंह - 8130674912
  • यातायात निरीक्षक पंचम: अजय कुमार - 9219006151

विशेष निर्देश

  • भारी और मध्यम वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे.
  • आम नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे ट्रैफिक हेल्पलाइन पर कॉल करके अपडेट्स प्राप्त करें.
  • प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है.
calender
05 January 2025, 08:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो