PM Modi: पीएम मोदी गोवा में राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन, महाराष्ट्र को देंगे करोड़ों की सौगात

PM Modi Goa Visit: पीएम मोदी गुरुवार को महाराष्ट्र और गोवा का दौरा करेंगे. 5 साल बाद प्रधानमंत्री शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन करेंगे. साथ ही महाराष्ट्र को 7500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गोवा और महाराष्ट्र को दौरा करेंगे. इस बीच पीएम मोदी दोनों राज्यों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पांच साल बाद शिरडी के प्रसिद्ध श्री साईबाबा मंदिर के दर्शन करेंगे. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी इसके नए दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन करेंगे. साथ ही महाराष्ट्र को 7500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा पीएम मोदी गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी का महाराष्ट्र दौरा

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, पीएम मोदी दोपहर करीब एक बजे महाराष्ट्र पहुंचेंगे. जहां पर पीएम मोदी शिरडी के प्रसिद्ध श्री साईं बाबा मंदिर के दर्शन और पूजा करेंगे. साथ ही मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन भी करेंगे. जिसकी आधारशिला पीएम मोदी ने साल 2018 में रखी थी. इसके बाद पीएम मोदी निलवंडे बांध का जल पूजन करने के बाद 
करीब 85 किमी का नहर नेटवर्क राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसका फायदा अहमदनगर जिले की छह तहसीलों और नासिक जिले की एक तहसील के अंतर्गत आने वाले लगभग 182 गांवों को मिलेगा.

7500 करोड़ रुपये की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरडी में 7500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस बीच पीएम लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित करेंगे. वहीं, पीएम मोदी 'नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना' का शुभारंभ भी करेंगे. इस योजना के तहत महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे 86 लाख से अधिक किसानों को हर साल छह हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी.

गोवा में राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन 

महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री मोदी गोवा के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां पर पीएम मोदी मडगांव के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले एथलीट्स को संबोधित करेंगे. बता दें कि गोवा में 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश  भर के 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स हिस्सा लेंगे.

Topics

calender
26 October 2023, 09:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो