PM Modi: पीएम मोदी आज करेंगे प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का उद्घाटन

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का शुभारंभ करेंगे। ये केंद्र महाराष्ट्र के 34 ग्रामीण जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का शुभारंभ करेंगे. ये केंद्र महाराष्ट्र के 34 ग्रामीण जिलों में में बनाए जाएंगे. हर सेंटर में कम से कम दो प्रोफेशनल कोर्स में लगभग 100 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.  

पीएमओ ने दी जानकारी

प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की जानकारी PMO ने दी. जिसमें बताया गया कि 'ग्रामीण कौशल विकास केंद्र ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए अलग अलग जगह पर कौशल विकास प्रशिक्षण प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा. 

100 युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

हर एक केंद्र कम से कम दो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में लगभग 100 युवाओं को ट्रेनिंग देगा.  प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के तहत सूचीबद्ध उद्योग भागीदारों और एजेंसियां दे रही हैं. आपको बता दें कि इन केंद्रों के बनने से क्षेत्र को ज़्यादा सक्षम और कुशल जनशक्ति विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण प्रगति हासिल करने में मदद मिलेगी.

पीएम मोदी का खास ध्यान

आपको बता दें कि राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन को आधिकारिक तौर पर 2015 में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर पीएम मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था. इस मिशन को क्षेत्रों और राज्यों में कौशल प्रशिक्षण गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है. इस मिशन पर पीएम मोदी का खास ध्यान है. 

calender
19 October 2023, 07:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो