PM Modi आज संकल्प सप्ताह का करेंगे शुभारंभ, लोगों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आकांक्षी ब्लॉकों में होगा आयोजन

Sankalp Saptah: संकल्प सप्ताह का मकसद नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है. इसके तहत देशभर क 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

calender

PM Modi sankalp Saptah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 'संकल्प सप्ताह' का शुभारंभ करेंगे. इसे तहत देशभर के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सात जनवरी 2023, को पीएम मोदी ने ये राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम लॉन्च किया था. इसका उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इसकी जानकारी दी.

भारत मंडपम में 'भारत संकल्प' उद्घाटन कार्यक्रम में देशभर के लगभग 3,000 पंचायत और ब्लॉक स्तर के जन प्रतिनिधि और पदाधिकारी भाग लेंगे. इसके अलावा, ब्लॉक और पंचायत स्तर के पदाधिकारियों, किसानों और अन्य क्षेत्रों से जुड़े के लगभग दो लाख व्यक्ति इस कार्यक्रम में वर्चुअली रुप से जुड़ेंगे. संकल्प सप्ताह का उद्देश्य नागरिकों के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रशासन में सुधार करना है. इसके तहत आकांक्षी ब्लॉकों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें देशभर के गांव में ब्लॉक स्तर चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा.  

संकल्प सप्ताह में हर दिन एक अलग थीम

तीन से नौ अक्तूबर तक संकल्प सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. संकल्प सप्ताह में हर दिन एक अलग विशिष्ट थीम प्रयोग होगी. इसी पर सभी आकांक्षी ब्लॉक काम करेंगे. सप्ताह के छह दिनों में जो थीम होगी उनमें संपूर्ण स्वास्थ्य, सुपोषित परिवार, स्वच्छता, कृषि, शिक्षा और समृद्धि दिवस शामिल हैं. संकल्प सप्ताह का आखिरी दिन 9 अक्तूबर पूरे सप्ताह के दौरान ​किए गए कार्यों के लिए 'संकल्प सप्ताह-समावेश समारोह' उत्सव के रुप में मनाया जाएगा. First Updated : Saturday, 30 September 2023

Topics :