PM मोदी आज करेंगे 'जेड मोड़' टनल का उद्घाटन, आम लोगों के साथ सेना को भी बड़ा फायदा
Z-Morh Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गंदेरबल से लेह तक आसान यात्रा की सौगात देंगे. आज सोनमर्ग से पहले प्रधानमंत्री शुटकडी नामक स्थान पर जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन करेंगे.
PM Modi Jammu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बहुप्रतीक्षित 'जेड मोड़' सुरंग का उद्घाटन करेंगे. यह सुरंग श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-1) पर बनाई गई है और 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल है. इसके शुरू होने के बाद श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच ऑल वेदर कनेक्टिविटी संभव हो पाएगी.
सेना और नागरिकों को बड़ा फायदा
आपको बता दें कि बर्फबारी के कारण हर साल श्रीनगर-लेह हाईवे 6 महीने तक बंद रहता है, जिससे आम जनता और सेना को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. 'जेड मोड़' सुरंग इस समस्या का स्थायी समाधान होगी. इसके शुरू होने से सेना की आवाजाही आसान होगी और देश की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.
पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
वहीं आपको बता दें कि सर्दियों में सोनमर्ग अपनी खूबसूरत बर्फीली वादियों के लिए दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करता है. लेकिन सड़क बंद होने के कारण पर्यटकों को यहां तक पहुंचने में दिक्कत होती थी. सुरंग चालू होने से इस क्षेत्र में सालभर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
क्षेत्र की वैश्विक अपील बढ़ेगी
इसके अलावा आपको बता दें कि जेड मोड़ सुरंग के माध्यम से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सुगम यात्रा संभव हो सकेगी, जिससे यह क्षेत्र पर्यटन के लिए वैश्विक स्तर पर और अधिक लोकप्रिय होगा.