Amrit Bharat Station: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, पीएम मोदी आज करेंगे लाॅन्च

Amrit Bharat Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च करेंगे. इस योजना के तहत एक साथ देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का रिडेवलपमेंट किया जायेगा.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • अमृत भारत स्टेशन योजना का पीएम मोदी करेंगे लॉन्च
  • पहले चरण में कुल 508 स्टेशनों का होगा नवीनीकरण
  • यात्रियों को स्टेशनों पर मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

Amrit Bharat Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च करेंगे. इस योजना के तहत एक साथ देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का रिडेवलपमेंट किया जायेगा. इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमे इलाके के केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे. 

रेलवे के आधुनिकीकरण की चल रही प्रक्रिया

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा कि भारत का रेल नेटवर्क विश्व के सबसे बड़े और व्यस्ततम रेलवे नेटवर्क्स में से एक है, जो देश के हजारों शहरों और नगरों को जोड़ते हुए लाखों लोगों को यातायात का एक महत्वपूर्ण साधन उपलब्ध कराता है. पिछले नौ वर्षों से भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया चल रही है. इसके अंतर्गत आधारभूत ढांचे, तकनीक और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों की पुनर्सज्जा, नई रेलवे लाइनें बिछाने, शत-प्रतिशत विद्युतीकरण और यात्रियों एवं परिसंपत्तियों की संरक्षा को बढ़ाने जैसी व्यापक गतिविधियां शामिल हैं.

प्रधानमंत्री जिन 508 स्टेशनों का रिडेवलपमेंट कार्यों के शुभारंभ के साथ पूरे भारत में ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का उद्घाटन करेंगे, इनमें से 71 रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे जोन में हैं. जिसको देखते हुए रेलवे ने दिल्ली कैंट, दिल्ली सब्जी मंडी और नरेला में कार्यक्रम का आयोजन करेगा.

योजना का मुख्य उद्देश्य

  • स्टेशनों का सिटी सेंटरों के रूप में विकास
  • शहर के दोनों छोरों का एकीकरण
  • स्टेशन भवनों का सुधार व पुनर्विकास
  • आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान
  • बेहतर यातायात व्यवस्था और इंटरमोडल इंटीग्रेशन
  • मार्गदर्शन के लिए एक-समान और सहायक सूचक चिन्ह
  • मास्टर प्लान में उचित संपत्ति विकास का प्रावधान
  • लैंडस्केपिंग, स्थानीय कला और संस्कृति

 

योजना पर खर्च किए जाएंगे 24470 करोड़ 

प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस पुनर्विकास परियोजना पर कुल 24,470 करोड़ खर्च किया जायेगा और इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने की योजना है. प्रधानमंत्री जिन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं.

यात्रियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रावधान पर जोर देते हैं. उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व को प्राथमिकता दी है. इस दृष्टिकोण से 1,309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ शुरू की गई. योजना के तहत पीएम मोदी 508 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखेंगे. 

calender
06 August 2023, 07:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो