BRICS: पीएम मोदी आज दक्षिण अफ्रीका के लिए होंगे रवाना, ब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Pm Modi South Africa Visit: पीएम मोदी ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए 22 से 24 अगस्त तक साउथ अफ्रीका की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी जोहान्सबर्ग ब्रिक्स समिट से इतर कई देशों के नेताओं द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

BRICS Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होंगे. जहां पर पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 22 से 24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग में ही रहेंगे. इस बीच पीएम मोदी ब्रिक्स समिट से इतर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा ब्रिक्स देशों के कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.

जोहान्सबर्ग में 22 से 24 तक ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन होगा. ये 15वां  ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. साल 2019 के बाद पहली बार ब्रिक्स के देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेता एक मंच साथ नजर आने वाले है. इस सम्मेलन में भारत के मुख्य केंद्र आर्थिक और सुरक्षा हितों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर रहने वाला है. साथ ही सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध का कूटनीतिक समाधान निकालने पर भी जोर दिया जाएगा. इस साल सम्मेलन का थीम 'ब्रिक्स और अफ्रीका' है. 

आर्थिक सहयोग और सुरक्षा 

ब्रिक्स समिट में भारत को मुख्य फोकस आर्थिक और सुरक्षा हित से जुड़े कई अहम मुद्दों पर रहने वाला है. पीएम मोदी ब्रिक्स सदस्य देशों को एक-दूसरे के सुरक्षा हितों का सम्मान करने और आतंकवाद के खिलाफ एक आवाज में बोलने और आतंकवाद से एकजुट होकर लड़ने के लिए अपनी बात वैश्विक मंच पर रख सकते हैं.  

शी जिनफिंग से हो सकती है मुलाकात

शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग के बीच मुलाकात हो सकती हैं. समिट के दौरान दोनों नेता एक दूसरे से रूबरू होंगे. हालांकि, आधिकारिक तौर मोदी और शी के बीच मुलाकात की कोई बात फिलहाल सामने नहीं आई है. लेकिन दोनों देशों ने बैठक को लेकर इनकार भी नहीं किया है. 

2019 के बाद ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी 

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, ब्राजील के लुइज लूला दा सिल्वा, शी जिनपिंग समेत 50 से ज्यादा देशों के नेताओं के समिट में शामिल होने की संभावना है. बता दें कि 2019 के बाद पीएम मोदी का ये पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा. उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. 

calender
22 August 2023, 06:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो