PM मोदी आज करेंगे दिल्ली चुनाव का शंखनाद, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास; हलचल तेज
Delhi Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के साथ ही दिल्ली में 4500 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे. इसमें जेजे क्लस्टर के निवासियों के लिए 1,675 फ्लैटों का उद्घाटन और दिल्ली विश्वविद्यालय में नई परियोजनाओं की आधारशिला शामिल है.
Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में 4500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस मौके पर वे रोहिणी के जापानी पार्क में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही पीएम मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी बिगुल भी फूकेंगे. अब इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी सरगर्मियां तेज हो गई हैं.
जरूरतमंदों को सौंपेंगे फ्लैट
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जेजे क्लस्टर के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे. इन फ्लैटों का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत किया गया है. अशोक विहार के स्वाभिमान अपार्टमेंट में पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपी जाएंगी. इस परियोजना का उद्देश्य जेजे क्लस्टर के निवासियों को बेहतर सुविधाओं और स्वस्थ रहने का माहौल उपलब्ध कराना है.
नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का उद्घाटन
वहीं आपको बता दें कि पीएम मोदी नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप- II क्वार्टर का भी उद्घाटन करेंगे. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर अत्याधुनिक वाणिज्यिक टावरों के रूप में 34 लाख वर्ग फुट प्रीमियम वाणिज्यिक स्थान प्रदान करेगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय में नई परियोजनाओं की आधारशिला
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये की लागत से तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसमें सूरजमल विहार, द्वारका और नजफगढ़ में शैक्षणिक भवनों का निर्माण शामिल है. ये परियोजनाएं शिक्षा के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेंगी.
मेट्रो प्रोजेक्ट का भी होगा शुभारंभ
इसके अलावा आपको बता दें कि पीएम मोदी रिठाला से मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे, जिससे ग्रामीण इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. द्वारका सेक्टर-22 में बनने वाले पश्चिमी परिसर के नए अकादमिक भवन का निर्माण भी इस परियोजना का हिस्सा होगा, जिसमें अत्याधुनिक कक्षाएं और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.