पीएम मोदी जून में अमेरिका के दौर पर जाएंगे, जो बाइडेन व्हाइट हाउस में रखेंगे डिनर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले जून में अमेरिका की अधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन पीएम की मेजबानी करेंगे।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

हाइलाइट

  • पीएम मोदी 22 जून को जो बाइडेन और जिल बाइडेन के साथ डिनर में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने जून में अमेरिका के अधिकारिक दौरे पर जाएंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन उनकी मेजबानी करेंगे। बुधवार को द व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी है। 

व्हाइट हाउस के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे। जिसमें वे 22 जून को पीएम मोदी के लिए आधिकारिक स्टेट डिनर का आयोजन करेंगे।

द व्हाइट हाउस ने क्या कहा?

द व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के जीन पियरे ने एक बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक यात्रा की घोषणा की है। व्हाइट हाउस ने कहा कि "आगामी यात्रा अमेरिका-भारत के बीच गहरी एवं नजदीकी साझेदारी को और बढ़ाएगी। इसके साथ ही अमेरिकियों और भारतीयों को जोड़ने वाले गर्मजोशी भरे संबंधों को भी मजबूत करेगी। पीएम मोदी के दौरे से स्वतंत्र, मुक्त, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र की दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता और मजबूत होगी।" व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेता शिक्षा के क्षेत्र तथा लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी बातचीत करेंगे।

अमेरिका का पहला आधिकारिक दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला आधिकारिक अमेरिका दौरा होगा। पीएम मोदी अब तक छह बार अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की सालाना बैठक में हिस्सा लिया है। पीएम मोदी ने 2021 में अमेरिका आखिरी दौरा किया था। पीएम मोदी और अमेरिक के राष्ट्रपति जो बाइडन की आखिरी मुलाकात इंडोनेशिया के बाली में जी 20 समिट के दौरान हुई थी। इस साल भारत जी 20 समिट की अध्यक्षता कर रहा है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2009 में अमेरिका का अधिकारिक दौरा किया था। उस दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में उनके लिए डिनर की मेजाबनी की थी।

Topics

calender
10 May 2023, 08:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो