'The Sabarmati Report' देखेंगे पीएम मोदी, संसद में शाम चार बजे होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

हाल ही में पीएम मोदी समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की थी. पीएम मोदी ने इस फिल्म के बारे में कहा था, "यह घटना के पीछे की 'सच्चाई' को उजागर करती है. नकली कहानी केवल सीमित समय तक ही चल सकती है." विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म न्याय व्यवस्था और सामाजिक मुद्दों पर आधारित है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चर्चित फिल्म 'The Sabarmati Report' देखेंगे. पीएम मोदी के लिए संसद के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी.बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की थी.

कई बीजेपी शासित राज्यों में टैक्स फ्री

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म वर्ष 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित है. इस फिल्म को काफी सराहना मिली है.पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी नेता इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. कई बीजेपी शासित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा सहित अन्य कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा था, "यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी एक ऐसे तरीके से, जिसे आम लोग देख सकते हैं." 

फिल्म में विक्रांत मैसी ने मुख्य किरदार की भूमिका निभाया है. उनके अभिनय ने फिल्म को एक विशेष पहचान दी है. इस फिल्म में वे एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं जो अपने आदर्शों और न्याय के लिए संघर्ष करता है. उनकी सशक्त अदायगी और प्रभावशाली संवादों ने फिल्म को समीक्षकों से सराहना दिलाई है.

फिल्म की थीम और निर्देशन
फरवरी 2002 में हुए गोधरा कांड की सच्चाई और मीडिया की भूमिका पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन रही है. फिल्म की कहानी समर कुमार (विक्रांत मैसी) नाम के एक हिंदी एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे अंग्रेजी पत्रकार हेय नजरों से देखते हैं. वहीं दूसरी तरफ मनिका राजपुरोहित (रिद्धि डोगरा) एक तेजतर्रार और लोकप्रिय न्यूज एंकर हैं जो अपने बॉस के इशारों पर झूठी रिपोर्टिंग करती हैं. समर को गोधरा कांड का सच उजागर करने के लिए पुख्ता सबूत हाथ लगते हैं, लेकिन मीडिया के भीतर फैले भ्रष्टाचार और झूठी खबरें दिखाने की साजिश उसे बड़ा खतरा बनाकर पेश करती हैं.

calender
02 December 2024, 01:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो