PM मोदी ने ट्वीट कर दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, कहा- भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं 

Independence Day 2023: 15 अगस्त को सुबह 7.30 बजे लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे. इसके बाद वे परंपरा के अनुसार राष्ट्र के नाम संबोधन करेंगे. पीएम मोदी का 15 अगस्त को लाल किले से लगातार ये 10वां संबोधन होगा. 

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Independence Day 2023: पूरा देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस की रंग में रंग चुका है. अपनी जान की कुर्बानी देकर भारत को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को याद किया जा रहा है. इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.

पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं. आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं. जय हिंद!

 

लाल किले पर 7.30 बजे तिरंगा फहराएंगे पीएम मोदी

15 अगस्त को सुबह 7.30 बजे लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे. इसके बाद वे परंपरा के अनुसार राष्ट्र के नाम संबोधन करेंगे. पीएम मोदी का 15 अगस्त को लाल किले से लगातार ये 10वां संबोधन होगा. 

गार्ड ऑफ ऑनर की कमान संभालेंगे मेजर विकास सांगवान

गार्ड ऑफ ऑनर की कमान मेजर विकास सांगवान संंभालेंगे. इसके बाद पीएम लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़ेंगे, जहां वे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. मेजर निकिता नायर और मेजर जास्मीन कौर राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी. झंडा फहराए जाने के बाद, तिरंगे को राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी. इस दौरान भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर मार्क-3 ध्रुव कार्यक्रम स्थल पर पुष्पवर्षा करेंगे. फिर सुबह 7:33 बजे पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. 

calender
15 August 2023, 07:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो