PM Modi With Mohammed Shami: फाइनल में हार से निराश मोहम्मद शमी को पीएम मोदी ने लगाया गले, सामने आई ये तस्वीर

PM Modi In World Cup 2023 Final: टीम इंडिया के तेज गेदंबाद मोहम्मद शमी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें पीएम मोदी के साथ गले लगाते हुए नजर आ रहे है...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

PM Modi In World Cup 2023 Final: टीम इंडिया के तेज गेदंबाद मोहम्मद शमी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें पीएम मोदी के साथ गले लगाते हुए नजर आ रहे है. यह तस्वीर रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद में हुए भारत ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल के बाद की है. 

यह तस्वीर शेयर करते हुए मोहम्मद शमी ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि, "दुर्भाग्य से, कल हमारा दिन नहीं था. मैं पूरे टूर्नामेंट में हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं. विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं. हम वापस उछाल देंगे."

टीम इंडिया इस पूरे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक सभी मैच जीती. जिसमें 10 मुकाबले में एकतरफा अंदाज में जीतते हुए फाइनल में पहुंची थी. यहां टीम इंडिया का जीत का दावा मजबूत था लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 7 ओवर बाकी रहने ही हासिल कर लिया.

calender
20 November 2023, 04:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो