PM Modi in RBI: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के 90 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा इशारा दे दिया है. पीएम मोदी ने यहां प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कहा है,"अभी 100 दिनों तक मैं चुनावों में व्यस्त हूं, इसलिए आपके पास समय है. क्योंकि शपथ लेने के दूसरे दिन ही धमा-धम काम आने वाला है." पीएम मोदी ने अपने इस बयान से साफ कर दिया है कि वो आने वाले चुनाव में फिर से पीएम बनेंगे और उसके बाद RBI को कोई बड़े काम में लगाने वाले हैं.
मुंबई में होने वाले इस प्रोग्राम में पीएम मोदी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में इकोनॉमी और बैंकिंग सिस्टम को बेहतर करने के जितने भी काम हुए हैं वो सिर्फ ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है. पीएम ने 10 साल पुराने प्रोग्राम को याद करते हुए कहा कि जब 2014 में जब 80वें जन्मदिन में हिस्सा लिया था तो हालात बिल्कुल अलग थे. लेकिन आरबीआई और सरकार ने मिलकर कोशिश और मेहनत की जिसके नतीजे में स्थिति में काफी सुधार हुआ.
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम दुनिया के लिए स्टडी बन गया है. जो बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह से तबाह हो चुका था अब वो मुनाफा कामा रहा है. ऐसा सिर्फ इसलिए हो सका, क्योंकि हमारी नीतियां, इरादे बिल्कुल सही दिशा में थे. पीएम ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में 3.5 लाख करोड़ का कैपिटल इंफ्यूजन करने के साथ-साथ 3.25 लाख करोड़ के लोन रिजॉल्व हुए हैं. इतना ही नहीं पीएम मोदी के मुताबिक बैंकों की Credit Gwoth 15% हो चुकी है, जो अपने-आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. First Updated : Monday, 01 April 2024