Meri Mati Mera Desh Abhiyaan:'मेरी माटी मेरा देश' के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

Meri Mati Mera Desh Abhiyaan: मेरी माटी, मेरा देश अभियान की कलश यात्रा के समापन में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. वह मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म भी लॉन्च करेंगे. जानिए पीएम मोदी का कार्यक्रम.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Meri Mati Mera Desh Abhiyaan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर 2023 को शाम करीब 5 बजे कर्तव्य पथ पर 'मेरी माटी मेरा देश अभियान' की अमृत कलश यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस प्रोग्राम को आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के प्रतीक के तौर पर रखा गया है. इस प्रोग्राम में पीएम मोदी अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम इस प्रोग्राम में देशभर से भाग लेने वाले हजारों अमृत कलश यात्रियों को संबोधित करेंगे.

'मेरा युवा भारत' प्लेटफॉर्म की शुरुआत

'मेरी माटी मेरा देश अभियान' प्रोग्राम के दौरान प्रधानमंत्री देश के युवाओं के लिए 'मेरा युवा भारत' प्लेटफॉर्म भी लॉन्च करेंगे. मेरी माटी मेरा देश के समापन प्रोग्राम में देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की अच्छी भागीदारी देखने को मिली, जो एक भारत की सच्ची भावना को दर्शाता है. देश के 766 जिलों के 7000 ब्लॉकों से 25,000 से अधिक अमृत कलश यात्रियों ने देशभक्ति गीतों और खूबसूरती से कोरियोग्राफ किए गए सांस्कृतिक नृत्य प्रदर्शन के साथ दत्त पथ/विजय चौक पर मार्च किया. 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अमृत कलश यात्रा के उत्सव में हिस्सा लिया और मेरी माटी मेरा देश के अमृत कलश में मिट्टी समर्पित की. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले दो सालों के दौरान देश ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया और इसके तहत आयोजित लाखों कार्यक्रमों में करोड़ों लोगों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में जन-जन की भागीदारी का आह्वान किया और भारत के छह लाख गांवों में अमृत कलश यात्राएं आयोजित की गईं. 

मेरा युवा भारत (MY भारत) को देश के युवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में सेवा देने के लिए एक स्व-नियुक्ति मंच के रूप में स्थापित किया जा रहा है. मेरी माटी मेरा देश अभियान की संकल्पना 'आजादी का अमृत महोत्सव' के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई थी. 

calender
31 October 2023, 06:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो