जुड़वां लुटेरों की तिकड़म से पुलिस भी हैरान, एक ने की चोरी दूसरे ने खुद को CCTV में कराया कैद

Twin Robbers: मध्य प्रदेश में पुलिस ने एक अनोखी चोरी का मामला सुलझाया है जिसमें जुड़वां भाई शामिल थे. जुड़वां भाइयों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने भेष का इस्तेमाल किया और डकैती की. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एक भाई ने अपराध किया जबकि दूसरे ने यह सुनिश्चित किया कि वह किसी अन्य स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो जाए ताकि वह अपना बचाव कर सके.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Twin Robbers: मध्य प्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक जैसे जुड़वां भाइयों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बेहद चतुर रणनीति अपनाई. इन जुड़वां भाइयों ने अपने एक जैसे हुलिए का फायदा उठाते हुए डकैती को अंजाम दिया और सीसीटीवी फुटेज का बहाना बनाकर बचने की कोशिश की.

पुलिस के अनुसार, इन भाइयों में से एक डकैती करता था, जबकि दूसरा जानबूझकर किसी दूसरे स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में खुद को कैद करवा लेता था. यह चाल इतनी होशियारी से रची गई थी कि वे कई महीनों तक पुलिस को चकमा देने में सफल रहे.

पुलिस ने किया पर्दाफाश

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि सौरभ वर्मा और संजीव वर्मा नामक इन जुड़वां भाइयों ने 23 दिसंबर तक कई डकैतियों को अंजाम दिया. जब इनमें से एक भाई पकड़ा गया, तो उसने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपए के चोरी के जेवरात बरामद किए हैं. 

बड़े पैमाने पर चलाया तलाशी अभियान

पुलिस ने डकैती के सिलसिले में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया और सौरभ वर्मा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. लेकिन मामला तब और जटिल हो गया, जब संजीव वर्मा खुद पुलिस थाने पहुंच गया और अफसरों को हैरानी में डाल दिया.

जुड़वां भाइयों की तिकड़म

पूछताछ के दौरान दोनों भाइयों ने अपनी चालबाजी स्वीकार की. उन्होंने बताया कि वे हमेशा एक जैसे कपड़े पहनते थे और जानबूझकर एक साथ नहीं दिखाई देते थे. उनकी इस रणनीति के कारण गांव में भी गिने-चुने लोगों को ही उनके जुड़वां होने का पता था.

calender
29 December 2024, 06:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो