DELHI में 'शीशमहल' पर फिर छिड़ा सियासी संग्राम, AAP नेताओं को CM आवास में जाने से रोका गया; धरने पर बैठे नेता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ सड़क को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया. भाजपा के 'शीशमहल' आरोपों के बीच आम आदमी पार्टी के नेताओं को सीएम आवास में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Delhi CM House Protest: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ ही सड़क को दोनों ओर से बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज सीएम आवास पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी.

पुलिस और आप नेताओं में नोकझोंक

आपको बता दें कि संजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों से सीएम हाउस जाने की अनुमति मांगी, लेकिन अधिकारियों ने साफ इनकार कर दिया. आप नेता मीडिया को भी आवास के अंदर ले जाने पर अड़े रहे ताकि 'शीशमहल' के आरोपों की सच्चाई सामने लाई जा सके.

बीजेपी के 'शीशमहल' आरोप पर बवाल

गौरतलब है कि भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के सीएम आवास को 'शीशमहल' कहकर निशाना साधा था। भाजपा का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान जनता के पैसे से महंगा सीएम आवास बनाया गया. इसके जवाब में संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने मीडिया को आवास के अंदर ले जाने की बात कही, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

सौरभ भारद्वाज ने उठाए सवाल

वहीं आपको बता दें कि आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सवाल किया, ''स्विमिंग पूल और सोने के टॉयलेट कहां हैं? हमें भी देखना है, मीडिया को भी दिखाना है.'' आगे उन्होंने कहा, ''हम वर्षों से यहां आ रहे हैं, लेकिन कभी ऐसा कुछ नहीं देखा. अगर है तो इसे मीडिया के सामने दिखाया जाए.''

भाजपा का पलटवार

इसके अलावा आपको बता दें कि भाजपा नेता परवेश शर्मा ने आप नेताओं पर तंज कसते हुए कहा, ''जब देश लॉकडाउन में था, तब केजरीवाल शीशमहल बनवा रहे थे. अब ये लोग नौटंकी कर रहे हैं.'' बहरहाल, दिल्ली में सीएम आवास के बाहर बढ़ती सुरक्षा और आप नेताओं के धरने ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है. भाजपा और आप के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. देखना होगा कि इस विवाद का राजनीतिक परिणाम क्या होगा.

calender
08 January 2025, 12:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो