Loksabha Election: चुनाव से पहले BJP में सियासी घटनाक्रम, किसी ने किया इनकार तो किसी ने की वापसी

Loksabha Election: भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने से पहले पार्टी के कई नेताओं ने चुनाव से सन्यास लेने और कई नेताओं ने सूची में नाम आने के बावजूद चुनाव ना लड़ने का एलान किया है.

JBT Desk
JBT Desk

हाइलाइट

  • चुनाव से पहले BJP में सियासी घटनाक्रम
  • किसी ने किया इनकार तो किसी ने की वापसी

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. इस बीच भाजपा द्वारा 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. बीजेपी की पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है. इस दौरान लिस्ट जारी होने से पहले और बाद में उम्मीदवारों को लेकर सियासी घटना क्रम सामने आया है. बता दें कि उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने से पहले भाजपा के कई नेताओं ने चुनाव से सन्यास लेने और कई नेताओं ने सूची में नाम आने के बावजूद चुनाव ना लड़ने का एलान किया है. ऐसा करने वालों में बीजेपी के 6 नेताओं के नाम शामिल है. 

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने दावेदारी ली वापस  

लोकसभा चुनाव के लिए भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी की तरफ से पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टीएमसी नेता शत्रुघन सिन्हा के खिलाफ टिकट दिया गया था. उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में नाम आने के बाद पवन सिंह काफी खुश भी दिखे थे, मगर उनके एक गाने को लेकर विवाद के चलते उन्होंने अपनी दावेदारी ही वापस ले ली. जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हलचल देखने को मिली है. इस बीच पवन सिंह को दिल्ली बुलाया गया है. 

उपेंद्र स‍िंह रावत ने भी चुनाव लड़ने से किया मना 

लोकसभा चुनाव के लिए यूपी के बाराबंकी से सांसद उपेंद्र सिंह रावत को भी उम्मीदवार बनाया गया था. उन्होंने भी चुनाव ना लड़ने की घोषणा की है. दरअसल, उपेंद्र सिंह का एक अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने ये घोषणा की और कहा कि मेरा एक एडिडटेड वीडियो वायरल किया बज रहा है जो डीपफैक एआई तकनीक द्वारा बनाया गया है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है, इसके संदर्भ में मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि जांच कारवाई जाए. जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा. 

नितिन पटेल ने पार्टी को चौंकाया 

गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को लोकसभा चुनाव के लिए मेहसाणा सीट से उम्मीदवार बनाया गया था. उन्होंने चुनाव ना लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने अपनी दावेदारी वापस लेते हुए कहा कि पीएम मोदी भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, यही मेरी इच्छा है. 

गौतम गंभीर, हर्षवर्धन और जयंत सिन्हा ने लिया संन्यास

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने से पहले  पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर और झारखंड से जयंत सिन्हा ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. गंभीर की तरफ से ऐसा करने की पीछे की वजह क्रिकेट पर ध्यान देना बताया है. जबकि जयंत सिन्हा ने वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही है. हालांकि, पार्टी द्वारा दोनों की टिकट काटे जाने की चर्चाएं थी.

वहीं, दिल्ली की चांदनी चौक सीट से सांसद डा. हर्षवर्धन ने टिकट कटने के बाद राजनीति से संन्यास की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वो अब अपने क्लीनिक पर ही ध्यान देंगे. 

calender
04 March 2024, 06:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो