मंत्री जनक राम ने तेजस्वी यादव पर लगाया बड़ा आरोप, 'बहू को धक्का देकर घर से निकाला...'

Politics: अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने महिलाओं के सम्मान को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिसने बहू-बेटियों को घर से बाहर निकाल दिया, वो अब महिलाओं के सम्मान की बात कर रहा है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Bihar Politics: बिहार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि घर की बहू को धक्का देकर निकालने वाले अब महिलाओं के सम्मान की बात कर रहे हैं. मंत्री ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद शासन में महिलाओं का शोषण होता था और अब सत्ता पाने के लिए तेजस्वी महिलाओं के सम्मान की बातें कर रहे हैं.

'महिलाओं को सम्मान देने वाला राजग का शासन'

आपको बता दें कि जनक राम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को सम्मान दिया है. पंचायत और नगर निकाय चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ ही सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. उन्होंने दावा किया कि बिहार में महिलाएं राजग के शासन में सुरक्षित महसूस करती हैं, जबकि राजद के शासनकाल में उन्हें शोषण का सामना करना पड़ता था.

लालू-राबड़ी शासनकाल पर टिप्पणी

वहीं आपको बता दें कि मंत्री ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों का सबसे अधिक शोषण हुआ।  उस दौर में जहां बच्चों को चरवाहा विद्यालय में पढ़ाई करनी पड़ती थी, वहीं अब बेहतर स्कूलों की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में 720 छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय बनकर तैयार है और ऐसे पांच और विद्यालय बनाए जा रहे हैं। 

तेजस्वी यादव पर निजी कंपनियों से शोषण का आरोप

इसके अलावा आपको बता दें कि जनक राम ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता निजी कंपनियों के जरिए जनता का शोषण कर रहे हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव को इसका प्रमुख जिम्मेदार बताया. 

calender
19 December 2024, 03:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो