Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के सामने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस भी दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. आप की कोशिश है कि दिल्ली में चौथी बार सत्ता पर काबिज हो, जबकि कांग्रेस 11 साल से चली आ रही हार का बदला लेना चाहती है. वहीं भाजपा 27 साल से सत्ता से बाहर होने का सिलसिला खत्म करना चाहती है.
इसी कड़ी में दिल्ली चुनावों में आप, कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी-अपनी घोषणाएं और वादे करना शुरू कर दिया है. दिल्ली में आप का चेहरा अरविंद केजरीवाल हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने अब तक अपने सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया है.
आप के वादे
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने बड़े ऐलान किए हैं, जो लुभावने हैं. अब देखना होगा कि इन वादों से पार्टी को चुनाव में कितना फायदा मिलता है.
संजीवनी योजना
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 60 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज की घोषणा की है. इस योजना में आयुर्वेद और आयुष्मान भारत योजना के अलावा किसी भी प्रकार की आय या अन्य कंडीशन पर कोई रोक नहीं होगी.
महिलाओं को 2100 रुपये की मासिक सहायता
आप ने महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. पार्टी ने 'महिला सम्मान योजना' का ऐलान किया है, जिसमें दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह योजना 18 से 60 साल तक की महिलाओं के लिए होगी.
ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा
पार्टी ने दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपये के बीमा का वादा किया है. साथ ही, उनकी बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता देने का भी ऐलान किया है. इसके अलावा ऑटो चालकों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा भी दी जाएगीॉ.
पुजारियों और ग्रंथियों के लिए तय वेतन
बीती 30 दिसंबर को अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो दिल्ली के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि पुजारी और ग्रंथी समाज के महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जो निस्वार्थ सेवा करते हैं.
मुफ्त पानी और बिजली
आप ने दिल्लीवासियों को मुफ्त पानी और बिजली की सुविधा लगातार जारी रखने का वादा किया है। इसके तहत 20,000 लीटर मुफ्त पानी की सुविधा दी जा रही है।
कांग्रेस के वादे
कांग्रेस भी दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी घोषणा करने में पीछे नहीं है. पार्टी ने कर्नाटक और राजस्थान में किए गए वादों की तर्ज पर दिल्ली में भी बड़े वादे किए हैं.
'प्यारी दीदी' योजना
कांग्रेस ने दिल्ली की महिलाओं के लिए 'प्यारी दीदी' योजना की घोषणा की है. दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह की राशि दी जाएगी। इस योजना को कर्नाटक के गृह लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लागू किया जाएगा.
'जीवन रक्षा योजना'
कांग्रेस ने दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा वादा किया है. इसके तहत दिल्ली के लोगों को 25 लाख रुपये का हेल्थ बीमा दिया जाएगा। यह योजना राजस्थान की चिरंजीवी योजना की तरह होगी.
युवाओं को रोजगार की गारंटी
कांग्रेस ने दिल्ली के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. इससे बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल सकेगी.
राशन योजना और लेबर क्लास के लिए आय की गारंटी
कांग्रेस ने दिल्ली की जनता से गरीबों के लिए राशन योजना का वादा किया है. इससे सभी जरूरतमंदों को राशन मिल सकेगा. साथ ही, श्रमिक वर्ग के लिए आय गारंटी योजना की भी घोषणा की गई है.
बीजेपी का चुनावी अभियान
बीजेपी ने अब तक 29 उम्मीदवारों की घोषणा की है, लेकिन अभी तक कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है. बीजेपी का चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे. पार्टी ने उनकी उपस्थिति को चुनावी अभियान में महत्वपूर्ण माना है. पीएम मोदी की रैलियों में दी गई घोषणाओं से यह संकेत मिलता है कि बीजेपी दिल्लीवासियों को झुग्गियों में फ्लैट देने, साफ-सफाई, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में काम करेगी.
झुग्गीवासियों के लिए फ्लैट
दिल्ली में रहने वाले झुग्गीवासियों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 3 जनवरी को 1,675 फ्लैटों की चाबी सौंपी. इस कदम को बीजेपी की एक बड़ी चुनावी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि AAP का मजबूत वोट बैंक झुग्गीवासियों के बीच है.
सत्ता विरोधी लहर का फायदा
बीजेपी का आरोप है कि आप ने दिल्ली की सड़कों की स्थिति, पानी की उपलब्धता और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को नजरअंदाज किया है. यही कारण है कि बीजेपी सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.
First Updated : Wednesday, 08 January 2025