BJP और कांग्रेस अलग कैसे IIT मद्रास में छात्रों के सवाल का राहुल गांधी ने ऐसे दिया जवाब

Rahul Gandhi: IIT मद्रास के छात्रों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए किए जाने वाले बदलावों समेत कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान जब छात्रों ने पूछा कि बीजेपी और कांग्रेस में क्या अंतर है, तो राहुल गांधी ने इसका भी जवाब दिया.

calender

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में आईआईटी मद्रास के छात्रों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षा प्रणाली में सुधार, सरकारी संस्थानों की मजबूती और कांग्रेस व भाजपा के बीच नीति-निर्धारण के अंतर पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निजीकरण और वित्तीय प्रोत्साहन से संभव नहीं है. इसके लिए सरकारों को शिक्षा पर अधिक खर्च करना होगा और सार्वजनिक संस्थानों को मजबूत करना होगा.

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर राहुल गांधी का दृष्टिकोण

आपको बता दें कि राहुल गांधी का मानना है कि किसी भी देश की सरकार का पहला कर्तव्य है अपने नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी देना. उन्होंने कहा, ''हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थान सरकारी हैं. मैं सरकारों द्वारा शिक्षा क्षेत्र में अधिक निवेश किए जाने का पक्षधर हूं.'' उन्होंने निजीकरण को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अनुपयुक्त बताया.

शिक्षा प्रणाली में सुधार की जरूरत

वहीं आपको बता दें कि उन्होंने भारत की शिक्षा प्रणाली को 'अत्यधिक प्रतिबंधात्मक और संकीर्ण' बताया. वहीं आगे राहुल गांधी ने कहा, ''हमारे बच्चों की कल्पना को पनपने नहीं दिया जाता.'' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा व्यवस्था को अधिक व्यापक और बहुआयामी बनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने हजारों बच्चों से बातचीत की. अधिकांश बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर, या सेना में भर्ती होने की ही इच्छा जताई. राहुल ने इसे शिक्षा प्रणाली की विफलता बताया और कहा, ''देश में करने के लिए केवल चार-पांच करियर विकल्प नहीं हो सकते.''

भाजपा और कांग्रेस की नीतियों में अंतर

छात्रों द्वारा पूछे गए सवाल पर कि भाजपा और कांग्रेस में क्या अंतर है, राहुल गांधी ने कहा, ''कांग्रेस और यूपीए का मानना है कि संसाधनों का वितरण निष्पक्ष होना चाहिए और विकास समावेशी होना चाहिए.'' भाजपा की नीतियों पर उन्होंने कहा कि भाजपा 'ट्रिकल-डाउन' आर्थिक मॉडल में विश्वास करती है.

अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर विचार

बताते चले कि राहुल गांधी ने भारत, चीन और अमेरिका के बीच संतुलन बनाए रखने को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, ''यदि भारत समझदारी से अपनी स्थिति का उपयोग करता है, तो उसे इसका बड़ा लाभ मिल सकता है.''

नवाचार और उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर

इसके अलावा आपको बता दें कि राहुल गांधी ने छात्रों को नवाचार के लिए प्रेरित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली को बच्चों को उनके कौशल के विकास के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. साथ ही आगे उन्होंने कहा, ''वास्तविक नवाचार उत्पादन से आता है. अनुसंधान में निवेश तभी फायदेमंद होगा जब हम भौतिक उत्पादन में आगे बढ़ेंगे.'' First Updated : Sunday, 05 January 2025

Topics :