Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में राजनीति हुई गर्म, प्रशांत किशोर व नायडू की मुलाकात पर सियासी घमासान
Andhra Pradesh: द्योग मंत्री अमरनाथ ने भी प्रशांत किशोर और टीडीपी नेताओं के बीच मुलाकात की अवहेलना की है, साथ ही आंध्र प्रदेश के सिंचाई मंत्री ए रामबाबू ने भी इस मुलाकात का मजाक उड़ाया है.
हाइलाइट
- प्रशांत किशोर ने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एवं टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की.
- प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात- चीत करते हुए बताया कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी.
Andhra Pradesh: देशभर में आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीति गर्मा गई है, सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी चुनावी रणनीति तैयार करने में लग गए हैं. इसी दौरान बीते दिन चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एवं टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू से विजयवाड़ा स्थित उनके आवास पर मुलाकात की है. मगर इस मुलाकात को प्रशांत किशोर ने औपचारिक मुलाकात बताया है, उनका कहना है कि बहुत वक्त से वह टीडीपी अध्यक्ष से मिलकर बात करना चाह रहे थे.
आंध्र प्रदेश के राजनीतिक चिंता बढ़ी
दरअसल प्रशांत किशोर की अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात ने आंध्र प्रदेश के राजनीतिक माहौल को पूरी तरह से गर्म कर दिया है. इस दौरान सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस बात पर चिंता जताई है. आपको जानकारी दें कि अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, हालांकि प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात- चीत करते हुए बताया कि मैंने चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की, यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. जो बहुत समय से लंबित हो रहा था, मगर अब मुलाकात पुरी हो चुकी है.
सिंचाई मंत्री ने मुलाकात का उड़ाया मजाक
आंध्र प्रदेश के सिंचाई मंत्री ए रामबाबू ने टीडीपी अध्यक्ष नायडू एवं प्रशांत किशोर की मुलाकात का मजाक उड़ाया है. दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि, "जब निर्माण सामग्री ही खराब हो तो राजमिस्त्री क्या कर सकता है?" इसके साथ ही उद्योग मंत्री अमरनाथ ने भी प्रशांत किशोर और टीडीपी नेताओं के बीच मुलाकात की अवहेलना की है. उन्होंने बताया कि, टीडीपी चुनाव जीतने के लिए एक ऐसे व्यक्ति की सहायता लेना चाहते हैं जिसके खिलाफ उन्होंने गंभीर इल्जाम लगाए थे.